Char Dham Yatra 2024: हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा इस दिन से होगी शुरू, देखें किराया

Char Dham Yatra 2024: चार धाम यात्रा 2024 की तैयारी शुरू हो गई है। इस बीच नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। आइए आपको संचालन कि तिथियों के बाारे में बताएं...

Char Dham Yatra 2024

हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा

Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 की तैयारी जोरों पर चल रही है। हर साल लाखों श्रद्धालु यात्रा के लिए आते हैं। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा क्रमशः 10 और 12 मई से शुरू हो जाएगी। चारधाम यात्रा करने वाले लोगों की यात्रा और सुविधाजनक बनाने के लिए नागरिक उड्डयन विभाग गौचरा से बदरीनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा हेमकुंड साहिब जाने वाले लोगों के लिए भी हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की जाएगी। बता दें कि पिछले कई सालों से केवल केदारनाथ के लिए हेली सेवा का संचालन किया जाता था। इस साल हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ के लिए हेली सेवा की शुरुआत की जाएगी।

हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवा

मिली जानकारी के अनुसार, हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवा का संचालन 25 मई से किया जाएगा। नागरिक उड्डयन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब ट्रस्ट और बदरी-केदार मंदिर समिति के अनुरोध पर इन स्थानों के लिए हेली सेवा की शुरुआत करने का फैसला लिया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हेमकुंड साहिब के लिए दोनों तरफ का हेली सेवा का किराया 5950 रुपये प्रति यात्री तय किया गया है।

बदरीनाथ के लिए हेली सेवा

बदरीनाथ धाम के लिए हेली सेवा गोविंदघाट और गौचर से चलाई जाएगी। हालांकि संचालन की तिथियां अभी तय नहीं की गई है। इस संबंध में कंपनी ऑपरेटर से बातचीत की जा रही है। जानकारी के अनुसार 12 मई या 25 मई से हेली सेवा शुरू करने को लेकर चर्चा चल रही है।

क्या होगा बदरीनाथ के लिए किराया

गोविंदघाट से गौचर 3970 रुपये और गौचर से गोविंदघाट 3960 रुपये है। वहीं गौचर से बदरीनाथ दोनों तरफ का किराया 7920 रुपये है। बदरीनाथ और गोविंदघाट का दोनों तरफ की हेली यात्रा का किराया 2640 रुपये बताया जा रहा है। गोविंदघाट - घांघरिया का दोनों तरफ का किराया 5560 रुपये है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited