केदारनाथ के लिए इस दिन से शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, श्रद्धालुओं को मिलेगी इतने प्रतिशत की छूट

केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुधवार से शुरू हो रही है। हेलीकॉप्टर के जरिए दर्शन के लिए आने वाले लोगों को किराए में 25 फीसदी की छूट दी जाएगी जिसका वहन राज्य सरकार करेगी ।

Kedarnath Helicopter service

केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को घोषणा की कि केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुधवार से फिर शुरू होगी और श्रद्धालुओं को किराए में 25 फीसदी की छूट भी दी जाएगी। रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मार्ग पर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों तथा पुन:निर्माण कार्यों की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा मार्ग को ठीक करने के प्रयास जारी हैं और यात्रा को जल्द से जल्द बहाल किया जाएगा।

सड़क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त

धामी ने संवाददाताओं से कहा कि नुकसान काफी बड़ा है। अतिवृष्टि और भूस्खलन से 29 स्थानों पर पैदल और सड़क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पेयजल और विद्युत लाइनों को भी नुकसान पहुंचा है तथा दूरसंचार सेवाएं भी बाधित हुई हैं। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन, जिला प्रशासन, राज्य आपदा प्रतिवादन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, तीर्थ पुरोहित समाज और जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास से इतनी बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद मिली।

जल्द से जल्द यात्रा होगी बहाल-सीएम धामी

धामी ने कहा कि रिकॉर्ड समय में लगभग 12 हजार श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान लगभग पूरा हो गया है और अब पूरा ध्यान धाम को जाने वाले रास्ते की मरम्मत कर जल्द से जल्द यात्रा को बहाल करने पर है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए एक वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाना चाहिए तथा कुछ नए हेलीपैड भी बनाए जाने चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा कल से शुरू हो रही है। हेलीकॉप्टर के जरिए दर्शन के लिए आने वाले लोगों को किराए में 25 फीसदी की छूट दी जाएगी जिसका वहन राज्य सरकार करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited