पहाड़ों की दुर्गम यात्रा होगी आसान, देहरादून-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा शुरू; 4989 में 55 मिनट हवा की करें सैर
Dehradun-Almora Helicopter Service: देहरादून-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा के लिए राज्य सरकार बहुत दिनों से प्रयासरत थी। अब हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से एक ओर पर्यटन, आर्थिकी, रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
- देहरादून-अल्मोड़ा के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू
- सप्ताह में छह दिन संचालित होगी हेलीकॉप्टर सेवा
- 4989 रुपये प्रति व्यक्ति किराया निर्धारित
Dehradun-Almora Helicopter Service: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को ‘उड़ान’ योजना के तहत देहरादून-अल्मोड़ा के बीच हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की और सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट पर बने यात्री टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में तीन नए स्थानों-यमुनोत्री, गौचर एवं जोशियाड़ा के लिए भी सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से हवाई सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की। इनका संचालन ‘मुख्यमंत्री उड़न खटोला योजना’ के तहत किया जायेगा।
पर्यटन क्षेत्र में होगा विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा के लिए राज्य सरकार बहुत दिनों से प्रयासरत थी। उन्होंने कहा कि राज्य में पहले से ही चिन्यालीसौड़, गौचर, मुनस्यारी, श्रीनगर, हल्द्वानी और पिथौरागढ़ के लिए सेवाएं उपलब्ध हैं और इनसे निश्चित रूप से सभी को लाभ हो रहा है। धामी ने कहा कि देहरादून से अल्मोड़ा के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से एक ओर पर्यटन, आर्थिकी, रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं हमारी मातृशक्ति द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को भी बाजार मिलेगा। उन्होंने कहा कि बेहतर संपर्क से सबके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान बॉर्डर तक बिछने वाला है सड़कों का जाल, 2280 KM का होगा रोड नेटवर्क; 'रेडक्लिप' तक दुश्मनों पर होगी नजर
अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा देहरादून हवाई अडडा
अल्मोड़ा में स्थित जागेश्वर धाम, चितई गोलू का स्थान, कटारमल सूर्य मंदिर, नंदा देवी मंदिर आदि का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हेलीकॉप्टर सेवा से पर्यटक अब आसानी से वहां जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से यह यात्रा थोड़ी लंबी होती है लेकिन हवाई सेवा के प्रारंभ होने से लोगों को राहत मिलेगी। उत्तराखंड जैसे कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाले राज्य के लिए इन हेलीकॉप्टर सेवाओं को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से हवाई सेवा परिवहन का एक प्रमुख विकल्प बन गया है जो लोगों में बेहद लोकप्रिय भी हो रहा है। देहरादून हवाई अडडे को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है जबकि पंतनगर हवाई अडडे के विस्तार के लिए भी 800 एकड़ से ज्यादा जमीन नागरिक उड्डयन मंत्रालय को हस्तांतरित कर दी गई है।
धामी ने कहा कि दिल्ली से पिथौरागढ़ तक उड़ान को लेकर दो परीक्षण हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदि कैलाश, जागेश्वर धाम के दर्शन के बाद वहां श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और सरकार श्रद्धालुओं को बेहतर संपर्क सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रही है। यहां सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट में नवनिर्मित यात्री टर्मिनल भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है जिसमें 24.82 करोड़ रु का निवेश किया गया है। इस भवन में एक समय में लगभग 400 यात्रियों के बैठने की सुविधा है।
देहरादून-अल्मोड़ा मार्ग पर पवन हंस लिमिटेड के डबल इंजन हेलीकॉप्टर के माध्यम से सेवा प्रदान की जाएगी। यह हेलीकॉप्टर सेवा सप्ताह में छह दिन संचालित होगी जिसका प्रति व्यक्ति किराया 4989 रुपये निर्धारित किया गया है। यह यात्रा 55 मिनट की होगी।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
राजस्थान में सर्दी का सितम, चूरू में जमने लगी बर्फ; जानें अगले सात दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
VIDEO: ऊपर मेट्रो और नीचे धूं-धूंकर जल रहा क्रिसमस ट्री, उठ रही ऊंची-ऊंची लपटें
MP Fire: देवास में घर में लगी भीषण आग, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत
आज का मौसम, 21 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में फिर शुरू शीतलहर का कहर, एमपी-झारखंड में कोहरे का अलर्ट; जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
दिल्ली में बुजुर्गों और महिलाओं के बाद छात्रों को बड़ा तोहफा, केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited