हल्द्वानी-लालकुआं नेशनल हाईवे पर आया हाथियों का झुंड, वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक, देखें वीडियो

हल्द्वानी-लालकुआं नेशनल हाईवे पर देर रात हाथियों के झुंड़ के आने से हाईवे पर दोनों तरफ यातायात बाधित हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान हाथियों ने उत्पात मचाकर किसी को चोट नहीं पहुंचाई। वन विभाग की टीम ने उसे जंगल की ओर रवाना कर दिया है।

Elephant on highway

हाईवे पर आया हथियों का झुंड

Elephants on Highway: उत्तराखंड में हल्द्वानी-लालकुआं नेशनल हाईवे पर हल्दुचौड़ के पास देर रात हाथियों का झुंड़ अचानक जंगल से निकलकर रोड पर आ गया। जिसकी वजह से हाईवे पर दोनों तरफ यातायात काफी देर तक बाधित रहा। जिसकी वजह से लोगों में अफरातफरी मच गई। वहीं हाथी हाईवे पर बीच रोड में मौज-मस्ती करते रहे। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया है। गनीमत रही कि इस दौरान हाथियों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों के झुंड को वापस जंगल में भेज दिया।

हाथियों को जंगल की ओर रवाना किया

हाथियों का झुंड टांडा जंगल से निकलकर गौला रेंज की ओर ग्रामीण इलाकों में पहुंच गया। झुंड के तीन हाथी हाईवे की रेलिंग को पार करते हुए निकल गए। वहीं 9 हाथी रेलिंग ऊंची होने के कारण उसे पार नहीं कर पाए और जंगल के किनारे खड़े होकर हाईवे की ओर देखने लगे। हाथियों के रोड पर आने से हाईवे पर ट्रैफिक प्रभावित रहा। इस घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने हाथियों के झुंड को वापस जंगल की ओर रवाना कर दिया है।

हाथी कॉरिडोर क्षेत्र में आता है ये एरिया

बताया जा रहा है कि जिस एरिया में हाथियों का झुंड चहलकदमी करते दिखे, वह हाथी कॉरिडोर क्षेत्र में आता है। इस सड़क पर पहले बड़ी संख्या में हाथियों का आना-जाना लगा रहता था। लेकिन इस जगह पर जब से हाईवे बना है, यहां से हाथियों का मार्ग बंद हो गया है। जिसकी वजह से अब हाथी टांडा जंगल से निकलकर डॉली रेंज के जंगलों में नहीं जा पा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited