Ghazipur Accident Video: हाईटेंशन तार गिरने से आग का गोला बनी बस, 5 लोगों की मौत, CM योगी ने लिया संज्ञान

गाजीपुर में सवारियों से भरी बस पर हाईटेंशन तार गिरने से भयंकर आग लग गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत होने की खबर आई है और 10 लोग घायल हैं। सीएम योगी ने इस हादसे का संज्ञान लिया है।

गाजीपुर में आग का गोला बनी बस

Ghazipur Accident: गाजीपुर में बड़ा हादसा होने की खबर आई है, जहां मरदह थाना क्षेत्र के महाहर धाम के पास सवारियों से भरी बस पर हाईटेंशन तार गिर गया। जिससे बस में भयंकर आग लग गई। इस हादसे के दौरान बस में 35 लोग सवार थे, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 10 लोगों के घायल होने की खबर आई है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों को समुचित उपचार दिलाने का भी निर्देश दिया है।

बारातियों से भरी हुई थी बस

जानकारी के अनुसार यह बस बारातियों से भरी हुई थी और मऊ के कोपा से मरदह के महाहर धाम पर आ रही थी। तभी कच्चे रास्ते से गुजरने के दौरान इसपर आ रही थी। 11000 वोल्ट का बिजली तार गिर गया। जिससे बस में आग लग गई। देखते ही देखते यह बस आग का गोला बन गई और इससे धुएं का गुब्बार उठने लगा। इस भयावह मंजर को देख स्थानीय लोगों के इसके करीब जाने की हिम्मत नहीं हुई। इस घटना में 5 लोगों के जलकर मौत हो गई है और 10 घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

सीएम योगी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराया जाए। सीएम योगी ने उन्हें यह भी निर्देश दिया है कि वे मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में तेजी लाएं। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द ही स्वस्थ होने की भी कामना की है।

End Of Feed