जहां से कंगना लड़ रही चुनाव, वहीं है देश का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ; लेकिन शून्य मतदान की आशंका

भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनोट को अपना उम्मीदवार बनाया है। क्या आप जानते हैं कि मंडी निर्वाचन क्षेत्र में ही भारत का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र भी है। लेकिन इस बार इस मतदान केंद्र पर लोगों ने मतदान का बायकॉट कर दिया है।

भाजपा प्रत्याशी कंगना रनोट

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की कुल 4 सीटें हैं। फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनोट (kangana Ranaut) के चुनावी मैदान में उतरने से हिमाचल में भी लोकसभा चुनाव इंट्रेस्टिंग हो गया है। राज्य में सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होगा। यहां पर नामांकन यानी नॉमिनेशन की प्रक्रिया 7 मई से शुरू होगी, जो 14 मई तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 15 मई को और नॉमिनेशन वापस लेने की अंतिम तारीख 17 मई को है। राज्य की चारों लोकसभा सीटों के लिए प्रचार भी शुरू हो चुका है। क्या आप जानते हैं देश का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र भी इसी राज्य में है। चलिए इस बारे में और जानते हैं -

हिमाचल में लोकसभा सीटेंहिमाचल प्रदेश में कुल 4 लोकसभा सीटें हैं। उनके नाम की लिस्ट यहां नीचे दी जा रही है -

  • कांगड़ा (Kangra)
  • मंडी (Mandi)
  • हमीरपुर (Hamirpur)
  • शिमला (Shimla)
हिमाचल की इन चार लोकसभा सीटों में से सबसे ज्यादा चर्चा मंडी सीट को लेकर है। ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्र में सत्तारूढ़ NDA गठबंधन की ओर से BJP ने फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनोट (Kangana Ranaut) को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है। उधर विपक्षी गठबंधन INDIA की तरफ से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) के बेटे विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) को अपना प्रत्याशी बनाया है।
End of Article
Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें

Follow Us:
End Of Feed