ग्रेटर नोएडा में खेल-खेल में हुआ दर्दनाक हादसा, सोसाइटी के फ्लैट से गिरा 14 साल का बच्चा, हुई मौत
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसाइटी में 14 साल का बच्चा बालकनी में खेलते समय 14वें माले से गिरकर मौत का शिकार हो गया। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फ्लैट से गिरा 14 साल का बच्चा, हुई मौत
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के हाईराइज सोसाइटी में एक बड़ा हादसा हुआ। बालकनी में खेलते समय 14 साल के एक बच्चे की नीचे गिरकर मौत हो गई है। बच्चा 14वें फ्लोर पर अपने फ्लैट की बालकनी में खेल रहा था। पुलिस के मुताबिक बच्चा खेलते वक्त अपने फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गया। इस घटना में बच्चे की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे हादसे के बारे में सूचना मिली थी। बताया गया था कि पैरामाउंट इमोशंस हाउसिंग सोसाइटी में 14 साल का एक बच्चा अपने फ्लैट की बालकनी में खेल रहा था। खेलते वक्त वह बालकनी से नीचे गिर गया। इस घटना में बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बच्चे की उम्र करीब 14 वर्ष है और उसका नाम प्रांशु है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि हाईराइज सोसाइटी से गिरकर मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें बच्चों और बुजुर्गों की ऐसे ही हादसों में जान जा चुकी है। हर बार यह देखने को मिला है कि बालकनी में लगे लोहे के ग्रिल काफी की छोटी हाइट होने की वजह से हादसे हो रहे हैं। इसके लिए संबंधित अथॉरिटी से कई बिल्डरों को बताया गया है कि वह अपनी बिल्डिंग में मानकों के हिसाब से ही बालकनी में लोहे की रेलिंग लगवाएं, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके। इसके साथ-साथ परिजनों को भी अपनी सोसाइटी में काफी ऊंचाई वाले फ्लैट में जाल लगवाने के लिए जागरूक किया जा चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
Mumbai: गर्भवती महिला को अदालत ने दी 6 महीने की जमानत, कहा- जेल में बच्चे को जन्म दिया तो...
धुंध में लिपटी दिल्ली-एनसीआर, जहरीली हवा ने बढ़ाई टेंशन; जानें अपने शहर का हाल
गहरा दबाव चक्रवाती तूफान में तब्दील, केरल में भारी बारिश का अनुमान, दिल्ली से लेकर बिहार तक ठंड का कहर
Khagaria News: रेलवे पटरी पर काम कर रहे थे कर्मचारी...और आ गई ट्रेन; 2 की मौत
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, गोता खाई कार; पति-पत्नी की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited