Himachal Factory Fire: हादसे के कई घंटों बाद भी 13 लोग लापता, मजदूरों की तलाश में बचाव अभियान जारी

हिमाचल के सोलन में कॉस्मेटिक-परफ्यूम बनाने वाली अरोमा फैक्ट्री में लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। इस भीषण हादसे में 13 लोग अब भी लापता है। जिनकी तलाश के लिए बचाव अभियान चलाया गया है।

Himachal Baddi Factory Fire

हिमाचल की परफ्यूम फैक्ट्री में आग

तस्वीर साभार : भाषा

Himachal Factory Fire: हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में एक सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद बनाने वाले कारखाने में भीषण आग गई थी। इस हादसे में 13 कर्मचारी लापता है, जिनकी तलाश के लिए बचाव अभियान चलाया गया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी है और 31 अन्य घायल हो गए हैं। आग लगने की घटना शुक्रवार को अपराह्न करीब पौने तीन बजे एनआर अरोमा में हुई और अभी तक उस पर काबू नहीं पाया जा सका है। सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने शनिवार को बताया कि घटना के समय करीब 50 लोग इमारत में थे और उनमें से कुछ अपने घर भाग गए जबकि 13 लोगों के अब भी लापता होने की आशंका है।

लापरवाही का एक मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। आग पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है क्योंकि परफ्यूम और अन्य सौंदर्य प्रसाधन बनाने में इस्तेमाल होने वाले ज्वलनशील पदार्थ में आग लग गयी है। पुलिस ने बताया कि लापरवाही का एक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल, पुलिस, राजस्व और अन्य दल बचाव अभियान में लगे हुए हैं।

आग से बचने के लिए इमारत से कूदे लोग

शर्मा ने कहा कि लोग अपनी जान बचाने के लिए इमारत की पहली और दूसरी मंजिल से कूद गए और उन्हें हाथ, पैर तथा कुछ को तो रीढ़ की हड्डी में भी चोटें आयी हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह अभी पता नहीं चली है और फॉरेंसिक का एक दल जांच कर रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सौंदर्य प्रसाधन सामग्री से निकल रहे धुएं के गुबार के चलते आग पर काबू पाने में बाधा आई और श्रमिक जान बचाने के लिए इमारत की छत पर चढ़ गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited