Himachal ka Mausam: हिमाचल में भारी बारिश, 6 दिन तक जमकर बरसेंगे मेघ; ‘यलो अलर्ट' जारी

Himachal ka Mausam : हिमाचल प्रदेश में अगले 6 दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में पिछले 20 दिन में वर्षाजनित घटनाओं में 31 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रतिकात्मक

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बुधवार को रुक-रुक कर बारिश जारी है और स्थानीय मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक राज्य के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है और इसके लिये ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया है। शिमला स्थित मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 23 जुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।

जलभराव की चेतावनी

इस बरिश के कारण पौधों, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान होने, कमजोर संरचनाओं को आंशिक रूप से क्षति पहुंचने, तेज हवाओं और बारिश के कारण कच्चे मकानों और झोपड़ियों को मामूली क्षति होने, यातायात में व्यवधान और निचले इलाकों में जलभराव की भी चेतावनी दी गयी है ।

इतनी हुई बारिशमंगलवार शाम से ओलिंडा में 94.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि नैना देवी में 44.8 मिमी, बैजनाथ में 32 मिमी, धर्मशाला में 14.4 मिमी, नाहन में 10 मिमी, मंडी में 8.6 मिमी और कंडाघाट में 5.6 मिमी बारिश हुई।

31 लोगों की मौत

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार 27 जून को मानसून के आगमन से लेकर 16 जुलाई तक राज्य को आपदा से 186 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और वर्षाजनित घटनाओं में 31 लोगों की मौत हो चुकी है।

End Of Feed