दुग्ध उत्पादकों की बल्ले-बल्ले, हिमाचल में बढ़े दूध के दाम, अब इतने रूपये में बेचा जाएगा गाय-भैंस का दूध

हिमाचल प्रदेश का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट आज पेश किया गया। इस दौरान दुग्ध उत्पादक किसानों को बड़ा तोहफा मिला है। बजट में दूध के न्यूनतम खरीद मूल्य को 6 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला लिया गया है। जिसके बाद अब गाय का दूध 51 रुपये और भैंस का दूध 61 रुपये प्रति लीटर में बेचा जाएगा।

Milk

सांकेतिक फोटो

Himachal Pradesh Budget 2025: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने दूध का दाम बढ़ाने की घोषणा भी की है। सीएम सुक्खू ने दूध उत्पादक किसानों को बड़ी राहत देते हुए न्यूनतम खरीद मूल्य में 6 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। इससे हिमाचल के दुग्ध उत्पादकों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही उनकी आय भी बढ़ जाएगी।

गाय-भैंस के दूध के दाम में 6 रुपये का इजाफा

दूध के दाम बढ़ने के बाद अब गाय का दूध 51 रुपये प्रति लीटर पर बचा जाएगा। पहले गाय के दूध का दाम 45 रुपये प्रति लीटर था। वहीं भैंस का दूध 55 रुपये से बढ़कर 61 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जाएगा। इसके अलावा दुग्ध सहकारी सभाओं को भी अब 1.5 प्रतिशत की जगह 3 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - पंजाब पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया अमृतसर ग्रेनेड हमले का मामला, एनकाउंटर में ढेर हुआ मुख्य आरोपी

बजट में 10.73 करोड़ रुपये का आवंटन

हिमाचल के इस बार के बजट में दूध उत्पादन और वितरण को बढ़ावा देने के लिए 10.73 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। वहीं दूध परिवहन के लिए 2 रुपये प्रति किलोमीटर की सब्सिडी भी दी जाएगी। हिमाचल सरकार ने किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए बढ़ावा देने का भी फैसला किया है। जिसके तहत प्राकृतिक खेती से एक लाख नए किसानों को जोड़ा जाएगा। इससे जैविक उत्पादों का उत्पादन बढ़ने के साथ ही किसानों की आय में भी इजाफा होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited