होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Himachal Pradesh Budget: सीएम ने पेश किया 58,514 करोड़ का बजट, ग्रीन एनर्जी समेत पर्यटन और ग्रामीण विकास पर खास ध्यान

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज ग्रीन एनर्जी, पर्यटन और ग्रामीण विकास पर केंद्रित 58,514 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। इस दौरान उन्होंने कम चर्चित पर्यटन स्थलों को लोकप्रिय बनाने पर ध्यान देने की बात की।

HP Budget.HP Budget.HP Budget.

हिमाचल प्रदेश बजट

Himachal Pradesh Budget: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 58,514 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इस बजट पर्यटन और ग्रामीण विकास के साथ हरित ऊर्जा पर खास ध्यान दिया गया है। सुक्खू ने अपने तीसरे वार्षिक बजट में कहा कि राज्य सरकार कम चर्चित पर्यटन स्थलों को लोकप्रिय बनाने के अलावा धार्मिक और पर्यावरण के अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा देगी।

जीएसटी मुआवजा रुकने पर सीएम ने क्या कहा

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करते हुए सुक्खू ने कहा कि यह साल वित्तीय चुनौतियों से भरा है, क्योंकि राजस्व घाटा अनुदान कम कर दिया गया है और माल एवं सेवा कर यानी जीएसटी मुआवजा रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्व घाटा अनुदान (आरडीजी) को 2021-22 में 10,949 करोड़ रुपये से घटाकर 2025-26 में 3,257 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह केंद्र के राज्य को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) मुआवजा देने के बावजूद हिमाचल प्रदेश को 2023-24 तक 9,478 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

कम चर्चित पर्यटन स्थलों को लोकप्रिय बनाने पर ध्यान

बजट पेश करते हुए सीएम ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और कम चर्चित पर्यटन स्थलों को लोकप्रिय बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा चाय बागानों को पर्यावरण के अनुकूल गंतव्यों के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य की ऋण देनदारी बढ़कर 1,04,729 करोड़ रुपये हो गई है, जिसमें 29,046 लाख रुपये वर्तमान सरकार ने लिए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में लिए गए कर्ज का 70 प्रतिशत पिछली सरकार के कर्ज और उसके ब्याज को चुकाने पर खर्च किया गया। ऐसे में विकास गतिविधियों पर केवल 8,093 रुपये खर्च किए गए।

End Of Feed