Kullu Cloud Brust: कुल्लू में फटा बादल, पुल और दुकानें बही; घरों में मलबा घुसने से परेशान लोग

कुल्लू में मणिकर्ण घाटी में बादल फटने से पुल और दुकानें बह गईं। इसके साथ ही लोगों के घरों और होटलों में पानी और मलबा भर आया, जिससे उन्हें अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा। घरों में मलबा घुस जाने से लोगों को भारी नुकसान हुआ-

कुल्लू में फटा बादल

Kullu Cloud Brust: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बादल फटने का मामला सामने आया है। यहां रात में हुई भारी बारिश की वजह से बादल फट गया। मनिकर्ण घाटी के तोष की पहाड़ियों में आधी रात को बादल फटने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बादल फटने के कारण तोष नाले में आई बाढ़ से पुल, तीन अस्थाई शेड और दुकानें बह गईं। हालांकि, इस घटना में किसी जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन, घरों में मलबा घुस जाने से लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरे सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा।
कुल्लू में बादल फटन से आफत
मिली जानकारी के अनुसार तोष में आधी रात के समय अचानक नाले में बादल फट जाने से लोग तुरंत सेफ जगह की ओर भागे। घरों में होटलों में मलवा घुसने से लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंची और बादल फटने से हुए नुकसान की रिपोर्ट भी तैयार की गई।
End Of Feed