हिमाचल में बरसात से तबाही का मंजर, नदी-नाले उफान पर; आज भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की जमकर बारिश हो रही है। अलग-अलग जगहों पर बीती रात से बारिश का दौर जारी है। कई इलाको में भारी बारिश के कहर से जन जीवन प्रभावित हुआ है। नदी-नाले अपनी उफान पर हैं, तो लैंडस्लाइडिंग की वजह से 108 सड़कें बाधित हैं। विभाग ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है-

हिमाचल में बरसात से तबाही

मुख्य बातें
  • हिमाचल में बारिश का कहर
  • आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी
  • लैंडस्लाइड-भारी बारिश से प्रभावित जनजीवन
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में मॉनसून जमकर बरस रहा है। बीती रात से भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से नदी-नाले सब उफान पर है। भारी बारिश के कारण कन्नौर की शीगारचा गांव के नाले में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। घरों और स्कूलों के वॉशरूम पर खतरा मंडरा रहा है। तो दूसरी तरह जोगिंदर नगर मंडी में बारिश से लैंडस्लाइड भी हुए हैं। जिस वजह से यहां की 108 सड़कें बंद है। वहीं आज भी यहां भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट
भारी बारिश के कारण हिमाचल के अलग-अलग जगहों पर पेड़ उखड़ने, लैंडस्लाइड और सड़कों पर पानी भरने की वजह सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है। वहीं कहीं-कहीं पेड़ों के गिरने से वाहनों का भी नुकसान हुआ है। मौसव विभाग ने हिमाचल के अलग-अलग जगहों पर 13 अगस्त तक भारी बारिळ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
End Of Feed