हिमाचल में बरसात से तबाही का मंजर, नदी-नाले उफान पर; आज भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की जमकर बारिश हो रही है। अलग-अलग जगहों पर बीती रात से बारिश का दौर जारी है। कई इलाको में भारी बारिश के कहर से जन जीवन प्रभावित हुआ है। नदी-नाले अपनी उफान पर हैं, तो लैंडस्लाइडिंग की वजह से 108 सड़कें बाधित हैं। विभाग ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है-
हिमाचल में बरसात से तबाही
- हिमाचल में बारिश का कहर
- आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी
- लैंडस्लाइड-भारी बारिश से प्रभावित जनजीवन
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में मॉनसून जमकर बरस रहा है। बीती रात से भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से नदी-नाले सब उफान पर है। भारी बारिश के कारण कन्नौर की शीगारचा गांव के नाले में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। घरों और स्कूलों के वॉशरूम पर खतरा मंडरा रहा है। तो दूसरी तरह जोगिंदर नगर मंडी में बारिश से लैंडस्लाइड भी हुए हैं। जिस वजह से यहां की 108 सड़कें बंद है। वहीं आज भी यहां भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट
भारी बारिश के कारण हिमाचल के अलग-अलग जगहों पर पेड़ उखड़ने, लैंडस्लाइड और सड़कों पर पानी भरने की वजह सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है। वहीं कहीं-कहीं पेड़ों के गिरने से वाहनों का भी नुकसान हुआ है। मौसव विभाग ने हिमाचल के अलग-अलग जगहों पर 13 अगस्त तक भारी बारिळ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें-बिजनौर में मगरमच्छ देख लोगों के उड़े होश, गांव में चहलकदमी करता आया नजर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
लोगों से सतर्क रहने की अपील
वहीं अगले 24 घंटों में फ्लैश फ्लड की आशंका जताई गई है। बारिश के कहर को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।बीती रात से पटना साहिब में सबसे ज्यादा बारिश 116 mm बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा सिरमौर में भी 75mm, करसोग में 65mm, शिमला में 45mm बारिश हुई है।
108 सड़कें बाधित
वहीं लैंडस्लाइ से राज्य के कई इलाकों में सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। जिस वह से करीब 108 सड़कें बाधित हुई हैं। वहीं शिमला जोन में 68, मड़ी जोन में 36 और कांगड़ा जोन में 24 और हमीरपुर में 8 सड़कें अवरुद्ध हुई हैं। मॉनसून की दस्तक के बाद पिछले 42 दिनों में 38 जगहों पर बादल फटने और फ्लैश फ्लड जैसी घटनाएं हुई हैं। साछ ही भारी बारिश से 18 जगह पर लैंडस्लाइड हुए हैं। भारी बारिश के कारण 83 घर, 14 दुकानें, 23 पशुशाला धराशायी हो गए हैं।
भारी बारिश से जन जीवन प्रभावित
हिमाचल के अलग-अलग जगहों पर बादल फटने और फ्लैश फ्लड से 12 लोगों की जानें गई हैं। अबतक बारिश के हुए हादसों से कुल 170 लोगों की जान गई है। वहीं 748 करोड़ के नुकसान का अनुमान है। किन्नौर के शीगारचा गांव के नाले में बाढ जैसे हालता हो गए हैं। घरों और स्कूल के वॉशरूम को खतरा मंडराने लगा है तो वहीं मंडी के जोगिंदर नगर में तेज बारिश से लैडस्लाइड भी हुए हैं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited