हिमाचल में बारिश से त्राहिमाम! 32 सड़कें बंद; IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर से लोग परेशान हैं। बृहस्पतिवार को 32 सड़कों पर वाहनों का आवागमन बंद है। 26 बिजली आपूर्ति योजनाएं बाधित हैं। मौसम विभाग ने 25 सितंबर को आंधी-तूफान और बादलों की गर्जन को लेकर ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है-

himachal pradesh.

हिमाचल में बारिश की वजह से 32 सड़कें बंद

Himachal News: पूरे देश में अब धीरे-धीरे मॉनसून की बारिश कमजोर पड़ रही है। लेकिन, कहीं-कहीं अभी भी बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश में भी लगातार हो रही बारिश का कहर जारी है। जिस वजह से बृहस्पतिवार को 32 सड़कों पर वाहनों का आवागमन बंद है। 26 बिजली आपूर्ति योजनाएं बाधित हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हुई। बुधवार शाम से काल्पा में 30.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
हिमाचल के इन जगहों पर भारी बारिश
इसके बाद सांगला में 26.2 मिमी, निचार में 18.8 मिमी, मूरंग में 14.5 मिमी, समधो में 11.5 मिमी, चोपाल में 11 मिमी, सराहन में नौ मिमी, ताबो और भरमौर में आठ-आठ मिमी, मनाली और कुफरी में चार-चार मिमी और केलांग में तीन मिमी बारिश हुई। अधिकारियों के अनुसार बृहस्पतिवार को मंडी में 11 सड़कें बंद हैं, जबकि कांगड़ा में 10, शिमला और कुल्लू में पांच-पांच तथा सिरमौर जिले में एक सड़क बंद है।
इन इलाकों में यलो अलर्ट जारी
स्थानीय मौसम कार्यालय ने 25 सितंबर को आंधी-तूफान और बादलों की गर्जन को लेकर ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है। इस मौसम में एक जून से 19 सितंबर के दौरान बारिश में 18 प्रतिशत कमी आई है, राज्य में औसत 701.7 मिमी की तुलना में 572.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
अबतक इतने लोगों की मौत
अधिकारियों के अनुसार, 27 जून को मॉनसून की शुरुआत से लेकर अब तक राज्य में वर्षाजनित घटनाओं में 173 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 31 लोग लापता हैं। उन्होंने बताया कि राज्य को 1,331 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
(इनपुट- भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited