Himachal Pradesh: बिलासपुर में सेब से भरा ट्रक पलटा, चालक की मौत; सहायक घायल
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक ट्रक के पलटने से चालक की मौत हो गई। वहीं ट्रक ड्राइवर का सहायक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा दुर्घटना पंजाब-हिमाचल प्रदेश सीमा पर राजमार्ग के कीरतपुर-नेरचौक चार लेन खंड पर गरामोड़ा में हुआ, जहां सेब से लदा ट्रक पलट गया-

प्रतीकात्मक तस्वीर
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में ट्रक के पलटने से हादसा हो गाया। जिसमें ट्रक चालक की मौत हो गई और उसका सहायक घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना पंजाब-हिमाचल प्रदेश सीमा पर राजमार्ग के कीरतपुर-नेरचौक चार लेन खंड पर गरामोड़ा के पास का है, जहां सेब से लदा ट्रक पलटने से एक व्यक्ति की जान चली गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। चालक और सहायक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
हादसे में ड्राइवर की मौत
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में सेब से लदा एक ट्रक रविवार तड़के पलट गया, जिससे इस हादसे में चालक की मौत हो गई जबकि सहायक घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना पंजाब-हिमाचल प्रदेश सीमा पर राजमार्ग के कीरतपुर-नेरचौक चार लेन खंड पर गरामोड़ा के पास तड़के करीब तीन बजे हुई। अधिकारियों ने बताया कि दोनों घायलों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें-लखनऊ में ओला-उबर स्ट्राइक: आखिर धरने पर क्यों बैठे हैं ड्राइवर? जानें क्या हैं उनकी डिमांड
घायल सहायक अस्पताल में भर्ती
हादसे में घायल सहायक का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रक डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गया जिससे सेब की पेटियां सड़क पर बिखर गईं। यह दुर्घटना उस समय हुई जब ट्रक पंजाब जा रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। चालक और सहायक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

Jaipur Accident: मनोहरपुर दौसा हाईवे पर कार से भिड़ा ट्रक, मां बेटे समेत 3 की मौत

आगरा की 'ड्रीम गर्ल' ने सिर्फ दिल ही नहीं, बैंक अकाउंट भी लूटा; ऐसे चलता था ब्लैकमेल का खेल

आज का मौसम, 21 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में जारी बदलते मौसम का दौर, बिहार के कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी की अनुपम सौगात, डोंगरगढ़ समेत 5 रेलवे स्टेशन का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा के सभी UGR की होगी सफाई, पंचमुखी जनता फ्लैट की घटना के बाद जागा GNIDA
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited