Himachal News: वक्फ बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पड़ा दिल का दौरा, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता की मौत

Himachal News: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के 46 वर्षीय एक सदस्य की मौत हो गई। शनिवार को एक प्रदर्शन के दौरान हमीरपुर में दिल का दौरा पड़ने से यह हादसा हुआ। यह संगठन वक्फ बोर्ड को समाप्त करने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहा था-

सांकेतिक फोटो।

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के 46 वर्षीय एक सदस्य की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार को एक प्रदर्शन के दौरान हमीरपुर में दिल का दौरा पड़ने से यह हादसा हुआ। यह संगठन वक्फ बोर्ड को समाप्त करने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहा था। जिसके बाद देवभूमि संघर्ष समिति के आह्वान पर जिलों में प्रदर्शन किया गया। समिति संजौली में एक मस्जिद को ढहाने और प्रवासियों के अनिवार्य सत्यापन की मांग को लेकर आंदोलन चला रही है।

कार्यकर्ता वरिंदर परमार बेहोश

शिमला, हमीरपुर, मंडी, चंबा और नहान में बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन में शामिल हुए। हमीरपुर में प्रदर्शन के दौरान जब प्रदर्शनकारी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे तब विहिप के कार्यकर्ता वरिंदर परमार बेहोश हो गये। उन्हें पुलिस वाहन से हमीरपुर चिकित्सा महाविद्यालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया दिल का दौरा पड़ना मौत की वजह बतायी गयी है। इस बीच, समिति के सह संयोजक मदन ठाकुर ने कहा कि समिति भावी रणनीति तय करने से पहले विवादित मस्जिद पर पांच अक्टूबर तक निगम अदालत के निर्णय का इंतजार करेगी । उन्होंने पांच अक्टूबर के बाद ‘जेल भरो आंदोलन’ चलाने की चेतावनी भी दी।

End Of Feed