Himachal में यहां हो रही बर्फबारी, गर्मी के महीनों में सड़कों पर दिखी बर्फ की मोटी चादर

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हुई हैं। बर्फबारी के चलते सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर चढ़ गई हैं। वहीं अटल टनल पर भी ताजा बर्फबारी देखने को मिली है।

Atal tunnel

अटल टनल पर ताजा बर्फबारी (फोटो साभार - ANI)

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। यहां अप्रैल के महीने में दिसंबर जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। हिमाचल के कई जिलों में बर्फबारी और बारिश हुई हैं। जिससे गर्मियों के मौसम में भी सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर दिख रही है। बर्फबारी के कारण अटल टनल भी प्रभावित हुई हैं। इसके साउथ पोर्टल पर लगभग 5 इंच की बर्फबारी दर्ज की गई है। रोहतांग में अटल टनल पर ताजा बर्फबारी का विडियो भी सामने आया है।

दो दिन तक मौसम में नहीं होगा बदलाव

हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बीते 24 घंटों से रुक-रुक कर भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है। वहीं निचले इलाकों में भारी बारिश हुई है, इसके साथ ही यहां ओले भी गिरे हैं। लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते प्रदेश के कई इलाकों का तापमान नीचे लुढ़का है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक यहां बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है। हालांकि इस दौरान बारिश की तीव्रता में कमी देखने को मिल सकती है। प्रदेश के मौसम में 2 मई के बाद सुधार देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें - Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बहेंगी ठंडी हवाएं, बारिश के आसार ; जानें कब तक मौसम रहेगा सुहावना

बर्फबारी के कारण टनल में फंसे थे वाहन

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में ताजा बर्फबारी के चलते सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर जमी हुई दिखी। प्रदेश में बारिश और बर्फभारी के कारण तीन नेशनल हाईवे और 60 सड़कों को भी बंद करना पड़ा है। रिपोर्ट्स के अनुसार बर्फबारी के कारण अटल टनल के साउथ पोर्टल पर सड़क के बर्फ से लदने के कारण करीब 1000 गाड़ियां फंस गई थीं। लाहौल स्पीति को कुल्लू से कनेक्ट करने वाली इस टनल के साउथ पोर्टल पर करीब 6000 टूरिस्ट फंस गए थे। जिन्हें पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद से सफलापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited