हिमाचल में बिगड़ा मौसम! भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, कई इलाकों में भूस्खलन से सड़कें प्रभावित
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर दो दिन का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। जिसके बाद 6 और 7 जुलाई को मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में बुधवार रात से भारी बारिश जारी है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त है।

भारी बारिश का अलर्ट जारी (सांकेतिक फोटो)
- दो दिन तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
- बुधवार रात से जारी भारी बारिश
- भूस्खलन से सड़कों पर आवाजाही प्रभावित
Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में बुधवार देर से भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हिमाचल प्रदेश में आज और कल अलग-अलग स्थानों भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने दो दिन का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
ये भी पढ़ें - आज का मौसम कैसा रहेगा : दिल्ली-NCR में सुबह से ही बारिश का दौर जारी, जानें IMD की क्या है भविष्यवाणी
इस हफ्ते हिमाचल का मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि मॉनसून एक्टिव होने से पूरे हिमाचल प्रदेश में बारिश हो रही है। प्रदेश में 5 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 6 और 7 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 8 से 10 जुलाई तक आसमान में बिजली चमकेगी। साथ ही आंधी चलने की भी चेतावनी जारी की गई है।
ये भी पढ़ें - UP Rain: यूपी में आज होगी भारी बारिश, इन जिलों में बिजली गिरने के आसार, जानें IMD का अपडेट
मंडी के सुंदरनगर में सबसे अधिक बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक बारिश मंडी के सुंदरनगर में हुई। यहां 110 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं पालमपुर में 109, शिमला में 84, बागी में 84, गोहर में 80, सोलन में 79 और बैजनाथ में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा किन्नौर के रिकांगपिओ में 54 और ताबो में 38 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान भी आया।
ये भी पढ़ें - क्या आज बारिश होगी : राजस्थान में झूमकर बरस रहा Monsoon, जयपुर सहित कई इलाकों को आज भी बारिश करेगी तर
115 सड़कों पर यातायात प्रभावित
हिमाचल प्रदेश में कई हिस्सों में भूस्खलन से सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई है। जिसके कारण करीब 115 सड़कों पर यातायत बंद है। भूस्खलन के कारण कुछ स्थानों पर परिवहन निगम की बसें भी फंसी हुई हैं। भारी बारिश के चलते 212 ट्रांसफार्मरों भी खराब हो गए हैं। जिससे कई इलाकों में बिजली गुल है। बारिश के कारण नदियां भी उफान पर हैं।
ये भी पढ़ें - Bihar Weather: बिहार में आज भी बरसेंगे बादल, 16 जिलों में भारी बारिश का alert, जानें मौसम पर IMD का अपडेट
शिमला में हुई जोरदार बारिश
प्रदेश की राजधानी शिमला में रातभर जोरदार बारिश हुई। जिससे भूस्खलन और पेड़ों के गिरने का खतरा भी बढ़ गया है। आज सुबह पहाड़ी से मलबा आने के कारण शिमला-बिलासपुर हाईवे भी बंद रहा। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे वाहन मलबे की चपेट में आने से बच गए। इस दौरान हाईवे पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाकर हाईवे पर एक तरह का यातायात बहाल कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

आज का मौसम, 21 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में जारी बदलते मौसम का दौर, बिहार में पटना समेत इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट

ग्रेटर नोएडा के सभी UGR की होगी सफाई, पंचमुखी जनता फ्लैट की घटना के बाद जागा GNIDA

जिले में 34 ऐसी जगहें, जहां पर कुत्ते ज्यादा हिंसक, जानें कौन से हैं वो इलाके

पुरानी गाड़ी की करते हो सवारी तो अब जेल जाने की करो तैयारी, जुर्माना भी भरना होगा भारी

हरनंदीपुरम के लिए जमीन खरीदने पर खर्च होंगे 2300 करोड़, NCR में बसेगा नया आधुनिक शहर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited