हिमाचलवासी Snowfall के लिए रहें तैयार, दो दिन हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार, इन इलाकों में छाएगी धुंध
मौसम विभाग के अनुसार 14 और 15 नवंबर को उतरी भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। जिसकी वजह से हिमाचल प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के ऊंचे स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं मैदानी भाग के कुछ इलाकों में धुंध का येलो अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में हल्की बर्फबारी के आसार
Snowfall and Rain Alert in Himachal: हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है। फिलहाल प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है। लेकिन गुरुवार से मौसम में बदलाव आने के आसार हैं। आईएमडी के अनुसार 14 और 15 नवंबर को प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं अधिक ऊंचे स्थानों पर बर्फबानी होने का अनुमान है। इस दौरान मैदानी जिलों में धुंध का अलर्ट जारी किया गया है।
मैदानी क्षेत्रों में धुंध का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को लाहौल- स्पीति, चंबा और कांगड़ा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। जिससे इन क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। इसके अलावा मंडी, बिलासपुर और हमीरपुर में घनी धुंध छाई रह सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम में बदलाव के चलते कुछ जिलों में तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।
इन जिलों में बर्फबारी के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि 14 और 15 नवंबर को उतरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। जिसके प्रभाव हिमाचल प्रदेश में देखने को मिलेगा। इसके चलते चंबा, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है। वहीं अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से आने वाले दिनों में कुछ एक जिलों में तापमान तीन डिग्री तक कम हो सकता है।
ये भी पढ़ें - Karnataka: कार ने बाइक सवार को मारी जबरदस्त टक्कर, Video देख चकरा जाएगा सिर
अक्टूबर में 95 फीसदी कम हुई बारिश
हिमाचल प्रदेश में मानसून के विदा होने के बाद प्रदेश में न के बराबर बारिश हुई। जिसकी वजह से अक्टूबर महीने में 95 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। वहीं नवंबर महीने में भी अब तक कहीं बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। जिससे ठंड में भी बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
आज का मौसम, 13 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली में छाया कोहरा; जानें अपने शहर का हाल
Karnataka: कार ने बाइक सवार को मारी जबरदस्त टक्कर, Video देख चकरा जाएगा सिर
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का कितना हुआ काम? गुजरात में इतने हाईटेक स्टेशनों का निर्माण; कुछ ऐसे दिखेंगे नजारे
Live Aaj Mausam Ka AQI 13 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के लिए हरियाणा-पंजाब को नासा ने बताया जिम्मेदार, बिहार के कई शहरों में प्रदूषण का खतरा
इंतजार की घड़ी खत्म! 21 नवंबर को आएंगे DUSU चुनाव के नतीजे, कोर्ट के आदेश के बाद तैयारी शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited