Himachal Famous Foods: हिमाचल के 7 फेमस फूड, मिस न करें स्वाद, एक बार खाएंगे तो बार-बार आएगा याद

Top 7 famous foods of Himachal Pradesh: भारत विविधता का देश है और यह विविधता देश के अलग-अलग व्यंजनों में देखने को मिलती है। अगर आप भी भारत के इन व्यंजनों का आनंद लेना चाहते हैं तो आप हिमाचल जाएं, जहां आपको एक से बढ़कर एक स्पेशल 7 डिशेज मिलेंगे। इन डिशेज का स्वाद इतना खास है कि इसे एक बार चखने के बाद आप बार-बार हिमाचल का रुख करेंगे।

7 famous foods of Himachal Pradesh: भारत के जायकेदार और अलग-अलग तरह के डिशेज दुनियाभर में पॉपुलर हैं। उन्हीं में शामिल है भारत का खूबसूरत राज हिमाचल प्रदेश, जो चारो ओर से बर्फ से ढ़की पहाड़ियां के बीच बसा है। यहां की खूबसूरत घाटियों, शांति और सुकून से भरी वादियों में जाकर वापस लौटने का मन ही नहीं करता है। यहां आकर यही बस जाने का आपका मन करेगा। शहर के शोरगुल से बिल्कुल अलग ये जगह बेहद सुकून भरा है। यहां कई खूबसूरत जगहें हैं, जहां भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां एक और खास चीज है, जो इसे पॉपुलर बनाती है। नहीं तो चलिए बताते हैं।

हिमाचल अपनी खूबसूरत जगहों के साथ ही यहां के स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है। यहां के डिशेज की तो बात ही अलग है, एक बार अगर आपने हिमाचल के व्यंजनों का स्वाद चख लिया तो इसे भुला पाना मुश्किल होगा। लोग यहां के व्यंजनों का स्वाद लेने भागे चले आते हैं। चलिए जानते हैं ऐसी कौन-सी स्पेशल डिशेज हैं, जो हिमाचल को खाने के मामले में भी खास बनाती है।

धाम व्यंजन(Dham food of Himachal Pradesh)

हिमाचल के व्यंजनों में धाम का अपना अलग ही पहचान है, जो हिमाचल आने वाले लोगों को खूब पसंद आती है। धाम थाली में राजमा, दाल, दही, चावल, खट्टी चटनी और मिठाई परोसी जाती है। जिसका स्वाद इतना लाजवाब है कि आपका मन नहीं भरेगा। इसे यहां के खास रसोइए द्वारा तैयार किया जाता है।

End of Article
Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें

Follow Us:
End Of Feed