Himachal Pradesh Weather: कोहराम मचाने को तैयार हिमाचल का मौसम, बारिश-बर्फबारी के बीच IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Himachal Pradesh Weather Forecast Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: कुछ दिनों के सुहाने मौसम के बाद अब हिमाचल का मौसम भी कोहराम मचाने को तैयार हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव प्रदेश पर देखने को मिल रहा है। आईएमडी ने पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

हिमाचल में बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Himachal Pradesh Weather Forecast Today in Hindi: पिछले दिनों खुशनुमा मौसम के बाद अब हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी, बारिश ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार से प्रदेश का मौसम बदलना शुरू हो जाएगा। बदलते मौसम ते बीच 21 फरवरी को अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि की उम्मीद जताई गई है। हिमाचल का मौसम कोहराम मचाने को तैयार है। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते न केवल हिमाचल ही नहीं कई राज्य और शहर इससे प्रभावित है। हिमाचल में बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने के बाद मैदानी इलाकों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि बारिश और बर्फबारी की स्थिति को देखते हुए आईएमडी (IMD) ने पूरे प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। ऑरेंज अलर्ट तब जारी किया जाता है जब मौसम अत्यधिक खराब है और इसका असर हवाई, रेल और सड़क यातायात पर पड़ सकता है। बता दें कि रोहतांग दर्रा, कोकसर, सिस्सू सहित लाहौल सहित कई ऊंची चोट्टीयों पर बर्फबारी शुरू होगई है।

हिमाचल में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में मौसम के बदलते मिजाज के चलते IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में दो से तीन दिन तक भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी होगी। इसे ध्यान में रखते हुए ही IMD ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि ऊंची पहाड़ियों पर बारिश और बर्फबारी होगी वहीं निचली पहाड़ियों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदल रहे हिमाचल प्रदेश के मौसम का असर कई अन्य राज्यों में देखने को भी मिलेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक के लोगों को सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने मौसम को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले चार दिनों तक मौसम अपना कोहराम मचाने को तैयार है। चार दिनों के दौरान गर्जन के साथ बिजली चमकेगी, ओलावृष्टि के साथ 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है। उन्होंने लोगों को 19 और 20 फरवरी को अधिक सावधान रहने की सलाह दी है। 19 फरवरी को जहां मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वहीं 20 और 21 फरवरी को तेज बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

End Of Feed