हिमाचल में DJ पर नाचते हुए व्यक्ति अचनाक हुआ बेहोश, अस्पताल में तोड़ा दम
हिमाचल में जागरण प्रतुति के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

हिमाचल में नाचते हुए व्यक्ति की मौत
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के सोलन के कोंडी गांव में जगराता चल रहा था। जगराता में शामिल लोग भजन किर्तन कर रहे थे। इस दौरान एक वयक्ति नाचते-नाचते अचनकर गिर पड़ा। गिरने के बाद अपना सिर पकड़े लगा और अचानक बेहोश हो गया। जागरण में शामिल लोगों ने जब व्यक्ति को होश में लाने की तो वह एक बार उठा भी, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नाचने के दौरान हार्ट अटैक आया और इस कारण उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक हिमाचल के सोलन जिले के बद्दी के ढेला पंचायत के कोंडी गांव में कीर्तन का आयोजन किया गया था। इसी दौरान कीर्तन मंडली के एक सदस्य डीजे पर नाचते-नाचते अचानक बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में उसे निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जागरण में नृत्य प्रतुति के दौरान हुई मौत
आपको बता दें कि मृतक की पहचान 41 वर्षीय कृष्ण पुत्र गफूर खान निवासी मछलीकलां (खरड़) पंजाब के रूप में हुई है। कृष्ण सोमवार तड़के करीब 3 बजे अपने साथियों के जागरण में प्रस्तुति देने के लिए कोंडी गांव में मेहर सिंह के घर गए थे। जहां पर डीजे पर चल रहे भजनों पर नाच रहे थे। वहां नाचते-नाचते अचानक वह चक्कर खाकर नीचे गिर गए। जब तक दोस्तों ने उसे उठाया, तब तक वह बेहोश हो गया। जिसके बाद उसे तुरंत किशनपुरा के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत करार कर दिया।
पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मानपुरा के थाना प्रभारी ने बताया कि नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को उसके भाई और पत्नी को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

हरियाणा में बदली स्कूलों की टाइमिंग, अब इतने बजे से चलेंगी क्लासेस; दुर्गाष्टमी पर सरकार ने बनाया ये प्लान

वक्फ की अवैध संपत्तियां होंगी जब्त, एक्शन में योगी सरकार; DMs को दिया यह निर्देश

Bokaro Bandh: लाठीचार्ज में युवक की मौत पर बवाल, स्टील प्लांट का सीजीएम गिरफ्तार, बोकारो बंद के दौरान जलाई कई गाड़ियां

Noida में अवैध ई-रिक्शा और ऑटो पर लगेगी रोक, परिवहन विभाग ने शुरू किया अभियान, तीन दिन में 49 के खिलाफ कार्रवाई

ठाणे में किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की जेल और 20 हजार का जुर्माना, चार साल बाद आया फैसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited