हिमाचल में DJ पर नाचते हुए व्यक्ति अचनाक हुआ बेहोश, अस्पताल में तोड़ा दम
हिमाचल में जागरण प्रतुति के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
हिमाचल में नाचते हुए व्यक्ति की मौत
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के सोलन के कोंडी गांव में जगराता चल रहा था। जगराता में शामिल लोग भजन किर्तन कर रहे थे। इस दौरान एक वयक्ति नाचते-नाचते अचनकर गिर पड़ा। गिरने के बाद अपना सिर पकड़े लगा और अचानक बेहोश हो गया। जागरण में शामिल लोगों ने जब व्यक्ति को होश में लाने की तो वह एक बार उठा भी, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नाचने के दौरान हार्ट अटैक आया और इस कारण उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक हिमाचल के सोलन जिले के बद्दी के ढेला पंचायत के कोंडी गांव में कीर्तन का आयोजन किया गया था। इसी दौरान कीर्तन मंडली के एक सदस्य डीजे पर नाचते-नाचते अचानक बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में उसे निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जागरण में नृत्य प्रतुति के दौरान हुई मौत
आपको बता दें कि मृतक की पहचान 41 वर्षीय कृष्ण पुत्र गफूर खान निवासी मछलीकलां (खरड़) पंजाब के रूप में हुई है। कृष्ण सोमवार तड़के करीब 3 बजे अपने साथियों के जागरण में प्रस्तुति देने के लिए कोंडी गांव में मेहर सिंह के घर गए थे। जहां पर डीजे पर चल रहे भजनों पर नाच रहे थे। वहां नाचते-नाचते अचानक वह चक्कर खाकर नीचे गिर गए। जब तक दोस्तों ने उसे उठाया, तब तक वह बेहोश हो गया। जिसके बाद उसे तुरंत किशनपुरा के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत करार कर दिया।
पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मानपुरा के थाना प्रभारी ने बताया कि नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को उसके भाई और पत्नी को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited