Holi Special Trains 2024: होली में बेफिक्र होकर जाइये घर, चलाई गईं 571 स्पेशल ट्रेनें; ऐसे बुक करें टिकट, जानें रूट और टाइमिंग

Holi Special Trains List 2024, Indian Railways Starts Holi Festival Special Trains Full Schedule: होली पर्व पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने विभिन्न शहरों के बीच 571 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। आइये जानते हैं कि इन ट्रेनों का रूट और शूड्यूल क्या रहेगा?

Holi Special Train 2024

होली स्पेशल ट्रेन

Holi Special Trains 2024 List: होली के त्योहार का इंतजार खत्म हो गया है। 24 मार्च यानी रविवार को होलिका दहन और 25 मार्च यानी सोमवार को रंग-गुलाल से पूरा देश सराबोर होगा। लगभग-लगभग सभी लोग अपने ऑफिस, कॉलेजों से छुट्टी लेकर घर जाने का पूरा प्लान बना चुके हैं। हालांकि, कुछ लोग अपने घर पहुंच भी चुके होंगे। लेकिन, अभी भी बड़ी संख्या में दूसरे शहरों में रह रहे लोग अपने घर नहीं पहुंच पाए हैं। ऐसे में सभी बेहतर यातायात के साधन खोज रहे हैं। वहीं, ज्यादातर नियमित ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। जनरल से लेकर स्लीपर यहां तक की एसी कोच की बुकिंग फुल हो चुकी है। लिहाजा, होली पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विभिन्न शहरों के बीच होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। अब आपको घर जाने के लिए ऑप्शन तलाशने की जरूरत नहीं है। यात्रियों की सहूलियत के लिए 20 अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) सहित करीब 571 गाड़ियां चलाई जा रही हैं। तो आइये आपको बताएं कि ये स्पेशल गाड़ियां किन शहरों से चलेंगी और किस तारीख तक संचालित की जाएगी?

होली स्पेशल ट्रेन लिस्ट 2024 (Holi Special Trains)अगर, आप भी होली का त्योहार घर पर मनाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। यात्री सुरक्षित और आराम से अपने घर पहुंचें, इसके लिए रेलवे ने बड़े इंतजाम किए हैं। रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए देश के विभिन्न रूटों पर अतिरिक्त 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का नोटिफिकेशन जारी किया है। इससे पूर्व 31 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की सूचना दी थी। इस प्रकार से अब कुल 571 होली स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही हैं। इतना ही नहीं अगर, जरूरत पड़ती है तो ट्रेनों की संख्या में और इजाफा किया जाएगा।

बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत

होली के अवसर पर बिहार , उत्तर प्रदेश समेत दूसरे राज्यों के रेल यात्रियों को कंफर्म टिकट मुहैया कराने के लिए 540 होली स्पेशल ट्रेन चला रहा है। विभिन्न जोन से संचालित ट्रेने यात्रियों को बड़ी सहूलियत देंगी। खासकर, दिल्ली पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णों देवी कटरा, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, पुणे दानापुर जैसे रूटों पर ये ट्रेनें फर्राटा भरेंगी। इसमें दुर्ग-पटना, बरौनी-सूरत भी शामिल हैं।

होली स्पेशल ट्रेन टाइम टेबल लिस्ट (Holi Special Train 2024 Timetable)

क्रमांकगाड़ी संख्याट्रेन का नामप्रस्थान स्टेशन/समयआगमन स्टेशन/ समयतारीख
108821/22रांची-गोरखपुर रांची/ रात 9:55 बजेगोरखपुर/ दूसरे दिन शाम 4 बजे22 मार्च
208825/26शालिमार-दरभंगाशालिमार/रात 9:55 बजेदरभंगा/दूसरे दिन 10 बजे23 मार्च
308819/20टाटा-सहरसाटाटा/दोपहर 1:20 बजेसहरसा/दूसरे दिन 3 बजेमार्च 23
408838/39रांची-जयनगररांची/रात 11:55 बजेजयनगर/दोपहर 4:30 बजे23 मार्च
508849/50रांची-पूर्णियारांची/सुबह 5:30 बजेपूर्णिया/रात 9 बजे23 मार्च
608853/54टाटा सहरसा (3 दिन सप्ताह)टाटा/ शाम 7:20 बजेसहरसा/दोपहर 11:20 बजे18 मार्च/5 अप्रैल
708855/56टाटा-बरौनी (मंगलवार)टाटा/रात 11:55 बजेबरौनी/दोपहर 11:30 बजे 19 मार्च/2 अप्रैल
808857/58टाटा-बरौनी (शुक्रवार)टाटा/शाम 6:40 बजेबरौनी/सुबह 7 बजे29 मार्च/19 अप्रैल
904536/35अंबाला कैंट-कटिहारअंबाला/रात 12;45 बजेकटिहार/दूसरे दिन 5 बजे22 मार्च
1007221/22सिकंदराबाद-दरभंगा सिकंदराबाद/शाम 7 बजेदरभंगा/दूसरे दिन 10 बजे(21 व 26 मार्च)
1107227/28हैदराबाद-पटनाहैदराबाद/शाम 4:10 बजेपटना/दूसरे दिन 3 बजे(22 व 26 मार्च)
1207229/30काचीगुडा-रक्सौलकाचीगुडा/दोपहर 2:45 बजेरक्सौल दूसरे दिन 5:55 बजे22 मार्च/वापसी 27 मार्च
1308793/94दुर्ग-पटनादुर्ग/दोपहर 1:25 बजेपटना/दूसरे दिन 9:30 बजे22 मार्च
1406183/84कोच्चुवेली-दानापुर (मंगलवार)कोच्चुवेली/ शाम 4:15 बजेदानापुर/दूसरे दिन 11:30 बजे19 मार्च/2 अप्रैल
1501471/72पुणे-दानापुरपुणे/सुबह 6:30 बजेदानापुर दूसरे दिन 11:40 बजे21 मार्च
1601215/16सीएसटी/दानापुरसीएसटी/दोपहर 11 बजे दानापुर/दूसरे दिन 2 बजे21 मार्च
1704022/21 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर आनंद विहार/ रात 11: 55 बजेमुजफ्फरपुर /अगले दिन रात 9:30 बजे21 मार्च
1803043/44हावड़ा-रक्सौलहावडा / रात 11 बजेरक्सौल/ दोपहर 2: 15 बजे23 मार्च
1902371/72हावड़ा-बनारसहावड़ा / सुबह 8:15 बजेबनारस/ अगले दिन रात 9:45 बजे23 मार्च
2005271/72 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुरमुजफ्फरपुर /दोपहर 3:30 बजेयशवंतपुर / अगले दिन 7 बजे 29 मार्च/ 5 अप्रैल
10 वंदे भारत ट्रेनें जो आपका सफर बनाएंगी आसान, चेक करें कहां से कहां तक चल रहीं

नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (New Delhi Festival Special Express Train)

उधर, उत्तर रेलवे ने फिरोजपुर डिवीजन के हवाले से जानकारी दी है कि नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (04033/04034) 22 मार्च और 29 मार्च को संचालित की जाएगी। जम्मू कश्मीर के शहीद कैप्टन तुसार महाजन रेलवे स्टेशन उधमपुर की ओर जाने वाली ट्रेन 11 बजकर 45 मिनट नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर वापस लौटेगी।

माता वैष्णों देवी-कटरा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन ( Mata Vaishno Devi-Katra-New Delhi Festival Special Express Train )

इसके अतिरिक्त माता वैष्णों देवी-कटरा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (04075/04076) 24 मार्च और 31 मार्च को संचालित होगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर वापस आगमन करेगी।

श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन ( Shri Mata Vaishno Devi Katra-Varanasi Festival Special Train )

वहीं, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (01654/53) 24 मार्च और 31 मार्च को चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन कटरा से रात 11 बजकर 35 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर वापस लौटेगी।

सूबेदारगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन ( Subedarganj Superfast Express Special Train)इसके अलावा सूबेदारगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (04141/42) 18 मार्च, 25 मार्च और 1 अप्रैल को चलाई जाएगी। यह गाड़ी सूबेदारगंज स्टेशन से जम्मू के लिए शाम 4 बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर वापस लौट आएगी।

अमृतसर-गोरखपुर-अमृतसर फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेन ( Amritsar-Gorakhpur-Amritsar Festival Express Train )वहीं, अमृतसर-गोरखपुर-अमृतसर फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेन 20 मार्च और 27 मार्च को गोरखपुर से अमृसर तक चलेगी और अगले दिन ही वापस आ जाएगी। यह गाड़ी 22 और 29 मार्च को छपरा रेलवे स्टेशन से रवाना होकर अमृतसर तक जाएगी।

इन सभी स्पेशल ट्रेनों का किराया समेत अन्य जानकारी आप इंडियल रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited