Holi special train: दिल्ली, मुंबई से यूपी के इन शहरों के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, जानें कब से होगा संचालन
Holi special train: होली के आते ही यूपी के लोग अपने घरों की तरफ जाने लगते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न राज्यों से होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है ताकि दूर रहने वाले लोग त्योहार अपने परिवार के साथ मना सकें।
होली स्पेशल ट्रेन
Holi special train: होली का समय करीब आने लगा है। शिवरात्री के बाद से कई राज्यों और शहरों में होली की तैयारी तेज होने लगी है। ऐसे में कई लोग अपने-अपने घरों की ओर वापसी कर रहे हैं। होली का त्योहार हर कोई अपने परिवार के साथ मनाना चाहता है। ऐसे में सभी लोग छुट्टियों लेकर अपने घर जाने की तैयारी कर रहे है। इसमें सबसे अधिक लोग यूपी के है, जो अभी से ट्रेन की बुकिंग कर रहे हैं ताकि अंत समय में दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस बीच रेलवे ने होली के लिए लखनऊ, बनारस सहित यूपी के कई शहरों के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इसके अलावा कई ट्रेनों में कोच की संख्या भी बढ़ाई जाने की तैयारी की जा रही है, ताकि लोग अपने घर त्योहार से पहले पहुंच सकें। आइए आपको उन ट्रेनों के बारे में बताएं...
होली पर चलने वाली विशेष ट्रेन
01052/54 - लोकमान्य तिलक से बनारस स्टेशन
01409/10 - लोकमान्य तिलक से दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
01043/44 - लोकमान्य तिलक से झ. समस्तीपुर स्टेशन
01045/46 - लोकमान्य तिलक से प्रयागराज स्टेशन
01037/38 - पुणे से कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट
01103/04 - छत्रपति शिवाजी महाराज से गोरखपुर स्टेशन
01105/06 - पुणे से दानापुर स्टेशन
01123/24 - लोकमान्य तिलक से गोरखपुर स्टेशन
दिल्ली से लखनऊ होते हुए बनारस के लिए स्पेशल ट्रेन
होली पर घर जाने-आने के लिए लखनऊ से बनारस के लिए भी कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन 21 से 24 मार्च तक लखनऊ से बनारस के लिए किया जाएगा। बता दें कि ये ट्रेन इस दौरान लखनऊ से बनारस और बनारस से लखनऊ 4-4 चक्कर लगाएगी।
जानकारी के अनुसार ट्रेन 21 से 30 मार्च तक संख्या 04080 होली स्पेशल ट्रेन दिल्ली से सोमवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 7:30 बजे रवाना होगी, जो गाजियाबाद, लखनऊ से होते हुए बनारस पहुंचेगी। उसके बाद मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को वहां से वापसी करेगी और दिल्ली पहुंचेगी। उसके अलावा जौनपुर, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या, बाराबंकी से होते हुए जो लोग लखनऊ जाना चाहते है वह होली स्पेशल 04249 गाड़ी संख्या का उपयोग कर सकते हैं।
दिल्ली से गोरखपुर
दिल्ली से गोरखपुर जाने वाले लोग या बस्ती, गोंडा, खलीलाबाद, बरेली, सीतापुर, मुरादाबाद आदि स्टेशनों के यात्री आनंद विहार से गोरखपुर जाने वाली होली स्पेशल ट्रेन 05023 में यात्रा कर सकते हैं। ट्रेन का संचालन 24 मार्च से 31 मार्च तक किया जाएगा। गोरखपुर से दिल्ली के लिए ट्रेन संख्या 05024 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर से कर सकते हैं।
मुंबई से गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन
मुंबई से गोरखपुर से ट्रेन संख्या 01123 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर का संचालन 15 मार्च , 22 मार्च एवं 29 मार्च और गोरखपुर से मुंबई के लिए ट्रेन संख्या 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक का संचालन –16 मार्च, 23 मार्च एवं 30 मार्च तक किया जाएगा। वहीं दूसरी साप्ताहिक ट्रेन संख्या 01103 छत्रपति शिवाजी महाराज–गोरखपुर का संचालन 14 मार्च, 21 मार्च एवं 28 मार्च को किया जाएगा। वहीं ट्रेन नंबर 01104 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज का संचालन 16 मार्च, 23 मार्च एवं 30 मार्च तक किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited