Holidays in November 2023: UP में नवंबर में बंपर छुट्टियां, यहां जानें कितने दिन बंद रहेंगे दफ्तर, बैंक और स्कूल
Holidays in November 2023- नवंबर महीने में बंपर सरकारी छुट्टियां हैं। नवंबर माह में बैंक 9 दिन बंद रहेंगे। इस आर्टिकल में हम सिर्फ उत्तर प्रदेश में कस्तूरबा, प्राइमरी और बैंकों में छुट्टी के बारे में बात करेंगे। नीचे पूरी खबर में आप छुट्टियों का विधिवत शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
UP में नवंबर में बंपर छुट्टियां
Holidays in November 2023- दशहरा और करवा चौथ जैसे बड़े त्योहार गुजर जाने के बाद नवंबर महीने में छठ और दीपावली जैसे बड़े त्योहार पड़ रहे हैं। ऐसे में सरकारी दफ्तरों, बैंक के कर्मचारी और स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, छुट्टियों की आहट के बीच लोग जल्द से जल्द अपना पेंडिग काम भी तेजी के साथ निपटा रहे हैं। तो आप भी परेशान मत होइये छठ, धनतेरस और दीपावली के लिए सरकार ने कई सारी छुट्टियां प्लान कर रखी हैं। इस आर्टिकल में हम आपको नवंबर के हॉलीडे से जुड़ी सारी जानकारी देंगे।
नवंबर में इतनी छुट्टियां
सरकारी कैलेंडर के मुताबिक, यूपी में कस्तूरबा गांधी स्कूल में धनतेरस और दीपावली के अवसर पर 10, 11, 12 और 13 नवंबर तक लंबी छुट्टियां हैं। इसके अलावा अगले हप्ते छठ के मौके पर 19 और 20 नवंबर को भी स्कूल में पठन-पाठन का कार्य नहीं होगा तो जाहिर सी बात है इस दिन भी छुट्टी का मजा उठाइये। अब बात बैंक की और इंश्योरेंस सेक्टर की तो यहां 11, 12 और 13 नवंबर को दीपावली, 15 नवंबर को भैया दूज, 25 नवंबर और 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती की छुट्टी रहेगी। इस लिहाज से आपको अपने परिवार और दोस्तों के साथ मौज मस्ती के लिए काफी समय मिल जाएगा।
प्राइमरी स्कूल में छुट्टी
यूपी की बात की जाए तो यहां बाराबंकी में प्राइमरी स्कूल में 2 नवंबर यानी आज देवा मेला की छुट्टी रहेगी, ताकि स्थानीय लोग मेल का आनंद ले सकें। वहीं ऑल यूपी के प्राइमरी स्कूलों में 11 नवंबर को नरक चतुर्दशी, 12 नवंबर को दीपावली, 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 15 नवंबर को भैया दूज और चित्रगुप्त जयंती, 19 नवंबर को छठ मैया की पूजा, 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस और 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरकारी अवकाश रहेगा।
9 दिन बंद रहेंगे बैंक
अब बात बैंकिंग सेक्टर की। त्योहारी महीना है तो हर किसी को खरीदी समेत त्योहार से जुड़ी चीजें लेने के लिए रुपये की जरूरत होगी। ऐसे में बैंक बंद होने की सूचना से पहले ही लोग अपना काम निपटाने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें उत्तर प्रदेश में नवंबर महीने में 9 दिन बैंक रहेंगे। 5, 12, 19 और 26 नवंबर को बैंकों में रविवार की छुट्टी के लिहाज से क्लोज रहेंगे। जबकि, 11 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार और 25 नवंबर को चौथा शनिवार पड़ रहा है। इसी दरम्यान 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 15 नवंबर को भैया दूज और 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर बैंक क्लोज रहेंगे। लिहाजा, जिसे रुपयों की बेहद जरूरत है वो बैंकों का अपना काम छुट्टियों के शेड्यूल को देखते हुए पहले ही निपटा लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Mumbai: दादर में हनुमान मंदिर को लेकर मचा सियासी घमासान, रेलवे के नोटिस खिलाफ उतरे उद्धव ठाकरे
Ghaziabad में झुग्गियों में लगी भीषण आग, कई सिलेंडर ब्लास्ट, मची अफरा-तफरी
UP के बांदा में सड़क हादसा, बस पलटने से महिला की मौत; पांच यात्री घायल
उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल से बंद पड़े मंदिर को पुलिस ने खोला, कभी दंगों के बाद हिंदुओं ने छोड़ दिया था इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited