मकर संक्रांति मनाने अहमदाबाद पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, लोगों से की मुलाकात; पतंग बाजी में भी आजमाया हाथ
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अहमदाबाद के मेमनगर में स्थित शांतिनिकेतन सोसाइटी में मकर संक्रांति का पर्व बड़े उत्साह और उल्लास के साथ आम नागरिकों के बीच मनाया। इस विशेष अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उनकी सहभागिता में शामिल हुए।
अमित शाह।
Makar Sankranti 2025: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अहमदाबाद के मेमनगर स्थित शांतिनिकेतन सोसाइटी में मकर संक्रांति का पर्व आम नागरिकों के साथ बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उपस्थित थे। शांतिनिकेतन सोसाइटी के सदस्यों ने इस खास अवसर के लिए सोसाइटी को रंग-बिरंगी पतंगों और आकर्षक रंगोली से सजाया था। केंद्रीय मंत्री अमित शाह का स्वागत सोसाइटी की महिलाओं और बच्चों ने पूरे जोश और उल्लास के साथ किया। ढोल-नगाड़ों की धुन और पारंपरिक सांस्कृतिक नृत्य के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।
सीएम पटेल भी रहे मौजूद
इस अवसर पर अमित शाह और भूपेंद्र पटेल ने सोसाइटी के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों से बातचीत की और उनके साथ मकर संक्रांति का आनंद लिया। केंद्रीय मंत्री ने सोसाइटी की छत पर पतंग उड़ाने का भी आनंद लिया, जिसमें वे स्थानीय नागरिकों के साथ घुल-मिल गए।
शाह ने लोगों से की मुलाकात
समारोह के दौरान अमित शाह और मुख्यमंत्री ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन, उप महापौर जतिनभाई पटेल, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांगभाई दाणी, गुजरात प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बिपिनभाई पटेल सहित कई स्थानीय अग्रणी और पार्षद उपस्थित रहे।
शांतिनिकेतन सोसाइटी के चेयरमैन किरीटभाई पटेल और अन्य सोसाइटी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। मकर संक्रांति के इस उत्सव ने स्थानीय निवासियों के बीच हर्षोल्लास और सामाजिक समरसता का संदेश फैलाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
हितेन विठलानी author
2011 में ANI मुंबई ब्यूरो में इंटर्न से शुरू हुआ सफर, 2012 में समय मुंबई में ट्रेनी प्रोड्यूसर तक पह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited