जम्मू-कश्मीर के बाद अब लद्दाख की बारी, पांच नए जिले बनाए गए; जानें सबके नाम
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिलों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं, वैसे ही लद्दाख में भी जल्द चुनाव की घोषणा होगी।



लद्दाख में पांच नए जिले बनाए गए
केंद्र सरकार ने पूर्व में जम्मू-कश्मीर राज्य का हिस्सा रहे लद्दाख को 31 अक्टूबर 2019 को एक अलग केंद्र शासित प्रदेश के रूप में मान्यता दी थी। तभी से लगातार लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग उठ रही है। इस बीच केंद्र सरकार ने लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का निर्णय लिया है। बता दें कि इससे पहले केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। लद्दाख में पांच नए जिले बनाए जाने से लद्दाख को भी पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने की तरफ एक कदम माना जा रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पांच नए जिलों की घोषणा की है। स्वयं गृहमंत्री अमित शाह ने इस संबंध में सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित और समृद्ध लद्दाख को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का निर्णय लिया है। जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग नाम से यह पांच जिले बनाए गए हैं। इससे शासन को मजबूत करके लोगों के दरवाजे तक सरकारी लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें - गजब है ये राज्य, 103 स्कूलों में सिर्फ 22 टीचर और वो भी भूतों को पढ़ा रहे, एक भी स्टूडेंट नहीं
ज्ञात हो कि भारत सरकार ने 5 अगस्त 2019 को तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य से अनुच्छेद 370 को हटा दिया था। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया था। 31 अक्टूबर 2019 को लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिला था। इसके साथ ही दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में देश की संसद में में बने कई कानून लागू हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में पांच नए जिले बनाए जाने के गृह मंत्रालय के फैसले की सराहना की। उन्होंने इक कदम को बेहतर प्रशासन और समृद्धि की दिशा में उठाया गया कदम बताया। पीएम मोदी नेक कहा, इन नए जिलों पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। सेवाएं और अवसर लोगों के करीब आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट किया, 'लद्दाख में पांच नए जिलों का निर्माण बेहतर शासन और समृद्धि की दिशा में एक कदम है।' उन्होंने इस अवसर पर लद्दाखवासियों को बधाई दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
केजरीवाल के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले में टली सुनवाई, अदालत ने 5 जुलाई की दी तारीख
Noida: अचानक धू-धू कर जलने लगी चलती कार, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
Ranchi: डबल मर्डर केस के दुष्कर्म से जुड़े तार, बदला लेने के लिए हुई थी हत्या; छह लोग शामिल
Delhi: दिल्ली में मौसम को चैन नहीं, IMD ने फिर जारी किया अलर्ट, आज रात आएगी आंधी-बारिश
Chhattisgarh: देशभक्तिपूर्ण गीतों के साथ जशपुर के चराईडांड में निकाली गई तिरंगा यात्रा, मुख्यमंत्री साय ने किया नेतृत्व
पाक को दुनिया भर में बेनकाब करने वाली सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों की आ गई पूरी लिस्ट, 33 देशों का दौरा करेगी 7 टीमें
बारिश की भेंट चढ़ा RCB बनाम KKR मैच, अब प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी बेंगलुरु-जानें पूरा समीकरण
Shocking Video: साड़ी पकड़कर खींचा तो गिरी मुंह के बल, बंदर ने बुरी तरीके से किया बुजुर्ग महिला पर हमला, कांप उठेंगे आप
जम्मू कश्मीर: आतंक पर प्रहार जारी, श्रीनगर में आतंकियों के 23 सहयोगियों के खिलाफ PSA के तहत केस दर्ज
घंटों सीट पर बैठकर काम करना है साइलेंट किलर, डेस्क जॉब्स से बढ़ रहा बीपी, डॉक्टर्स ने बजाई खतरे की घंटी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited