जम्मू-कश्मीर के बाद अब लद्दाख की बारी, पांच नए जिले बनाए गए; जानें सबके नाम

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिलों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं, वैसे ही लद्दाख में भी जल्द चुनाव की घोषणा होगी।

लद्दाख में पांच नए जिले बनाए गए

केंद्र सरकार ने पूर्व में जम्मू-कश्मीर राज्य का हिस्सा रहे लद्दाख को 31 अक्टूबर 2019 को एक अलग केंद्र शासित प्रदेश के रूप में मान्यता दी थी। तभी से लगातार लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग उठ रही है। इस बीच केंद्र सरकार ने लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का निर्णय लिया है। बता दें कि इससे पहले केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। लद्दाख में पांच नए जिले बनाए जाने से लद्दाख को भी पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने की तरफ एक कदम माना जा रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पांच नए जिलों की घोषणा की है। स्वयं गृहमंत्री अमित शाह ने इस संबंध में सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित और समृद्ध लद्दाख को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का निर्णय लिया है। जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग नाम से यह पांच जिले बनाए गए हैं। इससे शासन को मजबूत करके लोगों के दरवाजे तक सरकारी लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी।
End Of Feed