Hooghly Loksabha Election 2024: चुनावी रण में लॉकेट चटर्जी और रचना बनर्जी, हुगली सीट पर कौन मारेगा बाजी

हुगली पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है। हुगली पर लोकसभा चुनाव 2019 में लॉकेट चटर्जी की जीत हुई थी। इस बार बीजेपी की लॉकेट चटर्जी का मुकाबला टीएमसी की रचना बनर्जी से है। देखना ये है कि इस बार कौन बाजी मारता है।

Hooghly Loksabha Election 2024.

हुगली लोकसभा चुनाव 2024

Hooghly Loksabha Election 2024: हुगली लोकसभा सीट पश्चिम बंगाल के लिए महत्वपूर्ण सीटों में से एक है। ये जिला आर्थिक रूप से सबसे अधिक विकसित माना जाता है। हुगली पश्चिम बंगाल में जूट की खेती, उद्योग और व्यापार का केंद्र है। हुगली लोकसभा सीट पर टीएमसी और बीजेपी दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर है। हर पार्टी हुगली सीट पर जीत हासिल करना चाहती है। इसी के चलते बीजेपी ने लोकसभा 2019 में जीत दर्ज करने वाली लॉकेट चटर्जी को एक बार फिर टिकट दी है। वहीं टीएमसी ने एक्ट्रेस रचना बनर्जी को चुनावी मैदान में उतारा। लंबे समय से टीएमसी के कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही रचना बनर्जी को इस बार चुनाव लड़ने के लिए टिकट दी गई है। अब देखने ये है कि क्या लॉकेट चटर्जी इस बार फिर सांसद बनती हैं या फिर मिस कोलकाता रही रचना बनर्जी बाजी मारती हैं।

हुगली में कौन है कैंडिडेट

पश्चिम बंगाल की हुगली लोकसभा सीट कई मायनों में अहम है। यहां लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की लॉकेट चटर्जी ने जीत हासिल की थी। लॉकेट चटर्जी ने दो बार सांसद रही रत्ना डे को हराया था। लेकिन इस बार टीएमसी ने रचना बनर्जी को को चुनावी मैदान में उतारा। इनके बीच हुए मुकाबले में बीजेपी सीट पर जीत का परचम लहराती है या टीएमसी ये 4 जून को तय होगा। फिलहाल बता दें कि बीजेपी और टीएमसी के अवाला हुगली लोकसभा सीट पर बीएसपी की जामिनी भर और सीपीएम के मनदीप घोष भी चुनावी मैदान में है।

ये भी पढ़ें - Dumka Loksabha Election 2024: चुनावी रण में सोरेन बनाम सोरेन, दुमका सीट पर कौन मारेगा बाजी, बस 4 जून का इंतजार

रचना बनर्जी - टीएमसी

लॉकेट चटर्जी - बीजेपी

जामिनी भर - बीएसपी

मनदीप घोष - सीपीएम

अजंता सरकार - बीएनजेडी

मृणाल कांति दास - आईएनडी

पबन मजूमदार - एसयूसीआई (सी)

प्रदीप पाल - बीएनएआरपी

समीम अली मलिक - आईएनडी

संचिता बेरा - आईएनडी

एसके कमालुद्दीन - आईएनडी

सुराजित हेम्ब्रम - आईएनडी

हुगली लोकसभा सीट

हुगली लोकसभा सीट पर सबसे पहले चुनाव 1952 में हुए थे। उस दौरान अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के निर्मल चंद्र चटर्जी पहले सांसद बने थे। उसके बाद हुगली सीट पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPM) ने जीत हासिल की। बता दें कि 1957, 1962, 1971, 1977, 1980 और 1984 तक लगातार हुगली सीट पर सीपीएम का कब्जा रहा। उसके बाद 1984 में कांग्रेस ने इस सीट पर जीत हासिल की। 5 साल के कार्यकाल के बाद 1989 में पुनः सीपीएन ने सीट की सत्ता संभाली। पहले की ही तरह हुगली सीट पर 6 बार लगातार सीपीएम का कब्जा रहा। 2009 में फिर सत्ता पलटी और टीएमसी की यहां जीत हुई। 2009 और 2014 में टीएमसी की डॉ रत्ना डे सांसद रहीं। 2019 में इस सीट को बीजेपी ने अपना नाम किया। इस साल फिर सीपीएम, टीएमसी और बीजेपी हुगली सीट पर जीत हासिल करने की तैयारी कर रही हैं। 20 मई को लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में हुए मतदान के दौरान हुगली सीट पर चुनावी रण में उतरे सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। अब इस सीट पर किस पार्टी की किस्मत खुलेगी ये 4 जून को ही मालूम होगा।

ये भी पढ़ें - Singhbhum Loksabha Election 2024: चुनावी रण में गीता कोड़ा और जोबा मांझी, सिंहभूम सीट पर कौन मारेगा बाजी, 4 जून का इंतजार

लॉकेट चटर्जी

लॉकेट चटर्जी के लोकसभा चुनाव 2019 जीतने के बाद बीजेपी ने एक बार फिर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा। लॉकेट चटर्जी एक एक्ट्रेस और राजनीतिज्ञ हैं। उन्होंने कई बंगाली फिल्मों में काम किया है। बता दें कि लॉकेट चटर्जी भारतीय जनता पार्टी की महिला शाखा भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष थी। लेकिन अब वह बीजेपी पश्चिम बंगाल की महासचिव हैं। 2019 में हुए चुनाव में उन्होंने 2 बार सांसद रही टीएमसी की रत्ना डे को हराया था। लोकसभा चुनाव 2024 में वह दूसरी बार सांसद बनने की तैयारी कर रही हैं।

रचना बनर्जी

हुगली लोकसभा सीट पर टीएमसी रचना बनर्जी 1994 में मिस कोलकाता का खिताब जीत चुकी हैं। वह के बंगाली ब्राह्मण परिवार से हैं। उन्होंने बंगाली, उड़िया, कन्नड़ तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया है। फिल्मी दुनिया से निकलकर अब रचना बनर्जी ने राजनीति में कदम रखा है। बता दें कि वह लंबे समय से टीएमसी के कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं। उन्हें कई बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए देखा गया है। लेकिन इस बार वह किसी कार्यक्रम में नहीं बल्कि लोकसभा सीट के लिए चुनावी मैदान में उतरी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited