Hooghly Loksabha Election 2024: चुनावी रण में लॉकेट चटर्जी और रचना बनर्जी, हुगली सीट पर कौन मारेगा बाजी

हुगली पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है। हुगली पर लोकसभा चुनाव 2019 में लॉकेट चटर्जी की जीत हुई थी। इस बार बीजेपी की लॉकेट चटर्जी का मुकाबला टीएमसी की रचना बनर्जी से है। देखना ये है कि इस बार कौन बाजी मारता है।

हुगली लोकसभा चुनाव 2024

Hooghly Loksabha Election 2024: हुगली लोकसभा सीट पश्चिम बंगाल के लिए महत्वपूर्ण सीटों में से एक है। ये जिला आर्थिक रूप से सबसे अधिक विकसित माना जाता है। हुगली पश्चिम बंगाल में जूट की खेती, उद्योग और व्यापार का केंद्र है। हुगली लोकसभा सीट पर टीएमसी और बीजेपी दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर है। हर पार्टी हुगली सीट पर जीत हासिल करना चाहती है। इसी के चलते बीजेपी ने लोकसभा 2019 में जीत दर्ज करने वाली लॉकेट चटर्जी को एक बार फिर टिकट दी है। वहीं टीएमसी ने एक्ट्रेस रचना बनर्जी को चुनावी मैदान में उतारा। लंबे समय से टीएमसी के कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही रचना बनर्जी को इस बार चुनाव लड़ने के लिए टिकट दी गई है। अब देखने ये है कि क्या लॉकेट चटर्जी इस बार फिर सांसद बनती हैं या फिर मिस कोलकाता रही रचना बनर्जी बाजी मारती हैं।

हुगली में कौन है कैंडिडेट

पश्चिम बंगाल की हुगली लोकसभा सीट कई मायनों में अहम है। यहां लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की लॉकेट चटर्जी ने जीत हासिल की थी। लॉकेट चटर्जी ने दो बार सांसद रही रत्ना डे को हराया था। लेकिन इस बार टीएमसी ने रचना बनर्जी को को चुनावी मैदान में उतारा। इनके बीच हुए मुकाबले में बीजेपी सीट पर जीत का परचम लहराती है या टीएमसी ये 4 जून को तय होगा। फिलहाल बता दें कि बीजेपी और टीएमसी के अवाला हुगली लोकसभा सीट पर बीएसपी की जामिनी भर और सीपीएम के मनदीप घोष भी चुनावी मैदान में है।

रचना बनर्जी - टीएमसी

लॉकेट चटर्जी - बीजेपी

End Of Feed