थार में आखिर क्यों हो रही 26 साल के इस निर्दलीय उम्मीदवार की चर्चा, बाड़मेर में भाटी की हवा नहीं बवंडर

रविंद्र सिंह भाटी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके चुनाव लड़ने से इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होने हैं।

रविंद्र सिंह भाटी

Barmer Lok Sabha Seat: थार रेगिस्तान में इन दिनों गर्मी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है और गर्मी बढ़ने का कारण तापमान का बढ़ना नहीं है, बल्कि ये गर्मी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रविंद्र सिंह भाटी ने बढ़ाई है। रविंद्र सिंह भाटी शिव विधानसभा से स्वतंत्र विधायक हैं और इस बार लोकसभा चुनाव में बाड़मेर-जैसलमेर सीट से निर्दलीय मैदान में ताल ठोक रहे हैं। रविंद्र सिंह भाटी भले ही निर्दलीय लड़ रहे हो, लेकिन उनकी चर्चा काफी ज्यादा है। रविंद्र सिंह भाटी की चर्चा सिर्फ बाड़मेर-जैसलमेर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उनकी चर्चा अब दिल्ली तक हो रही है। कहा जा रहा है कि क्षेत्र में रविंद्र सिंह भाटी की हवा नहीं बवंडर है।

बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

बता दें कि बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होना है। इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार वर्तमान सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी हैं, तो कांग्रेस ने आरएलपी छोड़कर आए उम्मेदाराम बेनीवाल को टिकट दिया है। वहीं, इस सीट पर रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय पर्चा दाखिल कर चुनाव को काफी दिलचस्प बना दिया है और इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है। हालांकि, लोगों के मन में क्या है, लोग किसे सांसद देखना चाह रहे हैं इसका फैसला तो चार जून को होगा, लेकिन क्षेत्र में रविंद्र सिंह भाटी की चर्चा काफी ज्यादा है।

End Of Feed