Ram Mandir Aarti Booking: अयोध्या राम मंदिर में आरती के लिए यहां से करें ऑनलाइन बुकिंग, जानें Step by Step Process
Ram Mandir Aarti Booking Online Process: अगर आप भी अयोध्या (Ayodhya) जाकर राम लला के दर्शन करना चाहते हैं, आरती में शामिल होना चाहते हैं तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration for Ram Lalla Aarti) करा लें। क्योंकि अगर आपके पास आरती में शामिल होने के लिए पास नहीं है, तो रामलला की आरती में शामिल नहीं हो पाएंगे।
रामलला की आरती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Ram Mandir Aarti Booking Online Process: अयोध्या में भव्य राममंदिर बन रहा है। इसी साल जनवरी में यहां रामलला (Ram Lalla) की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद से यहां लगातार बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु यहां आकर, राम लला के दर्शन का भाव-विभोर हो रहे हैं। भगवान राम की नगरी की व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर हर कोई खुश नजर आता है। अयोध्या जाने वाली ट्रेनें हों या बस और हवाई जहाज, किसी भी साधन में टिकट मिलना आसान काम नहीं है। अगर आप भी अयोध्या जा कर रामलला के दर्शन करना चाहते हैं तो हमारा सुझाव है कि आपको पहले से ही आरती का स्लॉट बुकर (Ram Mandir Aarti slot booking ) करवा लेना चाहिए। इसके लिए आपको स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस हम यहां बता रहे हैं -
सबसे पहले दर्शन और आरती का समय (Ayodhya Ram Mandir Aarti Timing)रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले उनके दर्शन और आरती का समय (Ram Mandir Aarti Timing) पता होना चाहिए। रामलला के दर्शन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर में 1 से रात 10 बजे तक कर सकते हैं। हालांकि, रामनवमी के अवसर पर उससे दो-तीन दिन पहले से ही रामलला के दर्शनों का समय 20 घंटे का कर दिया जाता है। अगर आप आरती में शामिल होना चाहते हैं तो बता दें कि यहां मंगल आरती (Mangala Aarti time) सुबह 4 बजे, श्रृंगार आरती (Shringar Aarti) का समय सुबह 6.15 बजे है। इसके अलावा आप शाम 6.45 बजे संध्या आरती (Sandhya Aarti) और रात 10 बजे शयन आरती में भी शामिल हो सकते हैं। रात 10 बजे शयन आरती (Shayan Aarti) के बाद मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं। बता दें कि आरती में सिर्फ वही लोग शामिल हो सकते हैं, जिनके पास इसके लिए वैलिड पास हो।
ये भी पढ़ें - अपने जन्मोत्सव पर इस दिन से रोज 20 घंटे दर्शन देंगे रामलला, आप आ रहे हैं ना!
बुकिंग करके ही जाएं ( Ayodhya Ram Mandir Aarti )रामलला के दर्शन और आरती का सौभाग्य मिलना आसान नहीं है। आरती के लिए आपको पहले से ही बुकिंग कर लेनी चाहिए, क्योंकि आरती ही रामलला के दर्शनों के लिए एक तरह से वीआईपी पास (Ram Lalla Aarti VIP Pass) भी है। बता दें कि यहां अभी किसी तरह का वीआईपी पास जारी नहीं होता। आप श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट www.online.srjbtkshetra.org/ पर जाकर आरती के लिए बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग बिल्कुल मुफ्त होती है। अगर बुकिंग हो जाए तो आरती शुरू होने से आधे घंटे पहले आपको अपने गवरमेंट आईडी प्रूफ के साथ श्री राम जन्मभूमि के कैंप दफ्तर पहुंचना होता है।
ये भी पढ़ें - तिरुपति मंदिर में कैसे होगी VIP एंट्री, जानिए कितना लगेगा टिकट का चार्ज
आरती के लिए बुकिंग ऐसे करें (Ayodhya Ram Mandir Aarti Booking Process)- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर मोबाइल नंबर से अपना लॉगइन बना लेना चाहिए, ओटीपी भरकर आप इसमें प्रवेश कर जाएंगे।
- अपना प्रोफाइल बना लें, जिसमें आपके पते, ईमेल एड्रेस सहित सभी जानकारियां भरनी होंगी।
- अब आरती टैप पर क्लिक करें, यहां जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं उन्हें अच्छे से पढ़ लें।
- आज जिस दिन आरती करना चाहते हैं वह तारीख चुनें।
- अब आरती का प्रकार चुनें - यानी मंगल आरती, श्रृंगार आरती और शयन आरती में से एक चुनें।
- अब श्रद्धालुओं की संख्या चुनें, जिसमें कुल पांच श्रद्धालु हो सकते हैं।
- अगर आप अपने लिए बुकिंग कर रहे हैं तो Devotee details and Address same as in My Profile रेडियो बटन पर क्लिक करें
- अन्यथा श्रद्धालु का नाम, लिंग, आईडी प्रूफ, आईडी नंबर, व्हीलचेयर चाहिए या नहीं, आदि जानकारियां भरें
- नीचे एड्रेस डिटेल भरें और फिर फोटो के लिए उसी समय कैप्चर भी कर सकते हैं या अपलोड कर सकते हैं।
- प्रोसीड करेंगे तो आपकी जानकारी जमा कर ली जाएगी। आपको ईमेल और फोन पर एक कंफर्मेशन भी मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें - अमरनाथ एक्सप्रेस को लेकर बड़ा अपडेट, कई और ट्रेनों के बढ़ेंगे फेरे और रूट में बदलाव
अयोध्या राम मंदिर आरती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
बता दें कि अयोध्या में 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए अलग से आरती पास की आवश्यकता नहीं होती है। इस बात का भी ध्यान रखें कि बुकिंग के समय आपने जो आईडी प्रूफ बताया है, उसे अपना साथ रखना न भूलें। अगर व्हील चेयर बुक (wheelchair booking) की है तो उसके लिए आपको छोटी सी फीस चुकानी होगी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र आरती से 24 घंटे पहले श्रद्धालुओं को SMS या Email के जरिए रिमाइंडर भी भेजता है। रिमाइंडर लिंक आरती के लिए रिपोर्टिंग टाइम से एक घंटे पहले तक एक्टिव रहता है, अगर आप उस पर रिस्पॉन्ड नहीं करते तो यह एक्सपायर हो जाता है। ऐसे में आपकी बुकिंग कैंसिल करके किसी अन्य श्रद्धालु को अवसर दिया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
बांद्रा पुलिस ने करीना और सैफ अली खान का बयान दर्ज किया, हमलावर अब तक गिरफ्त से दूर
Faridabad में चचेरे भाई को गोली से छलनी किया सीना, प्रापर्टी विवाद में मर्डर
स्वयं सहायता समूह ‘जीविका’ बना देशभर में अव्वल, बिहार की जीविका दीदियां आर्थिक रूप से हो रही हैं स्वावलंबी
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, यूपी में भी फॉग का अलर्ट
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-NCR में सांसों को राहत! हटाया गया ग्रैप-3; खत्म हो गईं ये सारी पाबंदियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited