दिवाली की रात धधके कई शहर, भीषण आग से यहां सबकुछ जलकर हुआ राख
दिवाली की रात देश के कई शहरों में भीषण आग की घटनाएं सामने आई हैं। दिल्ली, गुजरात, मुंबई, सिलीगुड़ी, उड़ीसा और संबलपुर में आग लग गई।
दिवाली की रात कई शहरों में आग
दीपावली में पटाखों की चिंगारियों ने कई शहरों में आग की लपटें खड़ी कर दीं। दिवाली पूजा के बाद हुई आतिशबाजी से दिल्ली, गुजरात, मुंबई, सिलीगुड़ी, उड़ीसा और संबलपुर समेत कई शहरों से आग की बड़ी घटनाएं सामने आई हैं, जिसे बुझाने के प्रयास जारी हैं। इन आग की घटनाओं से बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
गोदाम में जलकर स्वाहाउत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके स्थित डिप्टी गंज में बीती रात एक गोदाम में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इसके अलावा दक्षिणी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में बीती रात एक घर में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और स्थिति पर काबू पाया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली अग्निशमन विभाग ने अधिक जानकारी की प्रतीक्षा के लिए कहा है।
कूड़े-कचरे में आगगुजरात के नवसारी के बंदर रोड इलाके में रविवार देर रात एक स्क्रैप गोदाम में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग से भारी नुकसान हुआ है। प्रभागीय अग्निशमन अधिकारी, अहमदाबाद इनायत शेख ने कहा कि वासना क्षेत्र में स्वामीनारायण पार्क के खुले मैदान में कूड़े-कचरे में आग लग गई। कुल पांच दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया है और इसे जल्द ही पूरी तरह से बुझा दिया जाएगा। कोई हताहत नहीं है।
सेठ श्रीलाल मार्केट में आगउधर, पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के सेठ श्रीलाल मार्केट में दो कपड़ा दुकानों में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं। इस पर सेठ श्रीलाल मार्केट कमेटी के सचिव खोकोन भट्टाचार्य ने बताया कि कपड़े की दो दुकानों में आग लग गई, आग लगने का कारण पता नहीं चला है। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के एक बाजार में कपड़ा की दो दुकानें रविवार रात आग में जलकर खाक हो गईं। दमकल की दो गाड़ियां सिलीगुड़ी के सेठ श्रीलाल मार्केट पहुंचीं और आग पर काबू पाया। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। सेठ श्रीलाल मार्केट कमेटी के सचिव खोकोन भट्टाचार्य ने कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिवाली के दिन दो कपड़ा दुकानें पूरी तरह जल गईं। अगर दमकलकर्मी समय पर नहीं पहुंचे होते तो यह बड़ा हो सकता था।' अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
अभ्युदय बैंक की इमारत पर आगवहीं, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित कुर्ला के नेहरू नगर में अभ्युदय बैंक की इमारत पर भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं। आग की भयंकर लपटे देख लोग भयभीत हो गए। फिलहाल, आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। फिलहाल, कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है।
ओडिशा में 2 जगह आग की घटनाइसके अलावा ओडिशा में दिपावली के पर्व पर दो अलग-अलग जगह आगजनी की घटना सामने आई हैं। यहां संबलपुर के खेतराजपुर इलाके में एक बोरी गोदाम में आग लगने से सबकुछ जलकर राख हो गया। दमकल की गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी हैं। अभी नुकसान का आंकलन नहीं हो सका है।
वहीं, संबलपुर के ही खेतराजपुर इलाके में एक आवासीय इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। यहां भी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। लोग बिल्डिंग से बाहर भाग आए। आग से अफरा-तफरी का माहौल रहा। अग्निशमन अधिकारी जितेंद्र बिस्वाल ने बताया, हमें रात करीब 10.30 बजे सूचना मिली। आग तीसरी मंजिल पर लगी थी और हमने अब आग पर काबू पा लिया है। वहीं, एक बोरी के गोदाम में भी आग लग गई और टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited