पत्नी किसी दूसरे शख्स के साथ थी कार में, पति बोनट पर लटका, मीलों दौड़ती रही कार; देखें VIDEO

मुरादाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक सफेद रंग की एक कार सड़क पर सरपट दौड़ रही है और एक युवक उसके बोनट से लटका हुआ है। दरअसल इस युवक की पत्नी कार के अंदर किसी गैर मर्द के साथ बैठी है। युवक ने गाड़ी रुकवानी चाही तो ड्राइवर के कार दौड़ा दी।

मुरादाबाद में गैर मर्द के साथ कार में बैठी थी पत्नी, पति ने रोका तो कार दौड़ा दी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरतंगेज वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति कार के बोनट पर लटका हुआ है। पुलिस ने इस वायरल वीडियो पर जानकारी देते हुए बताया कि युवक ने अपनी अपनी पत्नी को किसी अन्य व्यक्ति के साथ कार में बैठा देख लिया। इसके बाद पति ने कार के आगे आकर कार को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने कार दौड़ा दी।

युवक जान बचाने के लिए कार के बोनट से लटक गया। बोनट पर लटके युवक की पत्नी के साथ कार में बैठे कार चालक ने कार नहीं रोकी और उसे कई किलोमीटर तक दौड़ाता रहा। राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। बाद में राहगीरों ने किसी तर कार को रुकवाया और युवक को बोनट से नीचे उतारा।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में लेकर कार अपने कब्जे में ले ली है। मुरादाबाद जिले के बिलारी क्षेत्र का रहने वाला युवक समीर बुधवार शाम किसी काम से कटघर थाना क्षेत्र में आया था। इसी दौरान उसने देखा की उसकी पत्नी गुलबानो कार में एक युवक के साथ बैठी है। कार को रुकवाने के लिए वह कार के आगे आ गया। लेकिर ड्राइवर माहिर ने कार चला दी, जिससे समीर कार के बोनट पर लटक गया। माहिर ने फिर भी कार नहीं रोकी और मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर कार दौड़ा दी।

End Of Feed