Alwar News: इंस्टाग्राम बना पारिवारिक कलह की वजह, पत्नी के रील बनाने से परेशान पति ने की सुसाइड

Alwar News: अलवर के नांगल बांस गांव में एक पति ने अपनी पत्नी के रील बनाकर अपलोड करने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। वह पत्नी को रील बनाने से रोकता था, लेकिन पत्नी नहीं मानती थी। जिसपर दोनों में विवाद होता था।

पत्नी के रील बनाने से परेशान पति ने की सुसाइड (फोटो साभार - ट्विटर)

Alwar News: एक कहावत है कि किसी भी चीज की अति अच्छी नहीं होती। ये कहावत सोशल मीडिया पर बिल्कुल फिट बैठ रही है। लोगों पर आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील बनाकर अपलोड करने का खुमार छाया हुआ है। लोगों ने इसे अपनी लत बना लिया है, जिसके चलते नुकसान भी उन्हें ही झेलना पड़ता है। ऐसा ही ताजा मामला राजस्थान के अलवर से देखने को मिला है। जहां पर एक व्यक्ति अपनी पत्नी के रील बनाने से इतना दुखी हो गया कि उसने अपनी जान ही दे दी। पत्नी के रील बनाने को लेकर अक्सर दोनों में विवाद भी होता रहता था। पति ने सुसाइड करने से पहले सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी और रत्तीराम आमाला को बताया है।

रील के कारण पति-पत्नि में होता था विवाद

यह मामला रैणी क्षेत्र के नांगल बांस गांव का है, जहां पर सिद्धार्थ नामक व्यक्ति रहता था। वह चिकित्सा विभाग में एलडीसी के पद पर काम करता था। उसकी शादी माया नाम की युवती से हुई थी। इनके चार बच्चे भी है, जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा है। सिद्धार्थ के भाई का माया से झगड़ा होने के बाद घर में पारिवारिक कलह भी हो रहा था। माया सोशल मीडिया चलाना बहुत पसंद करती थी। उसके 56K फॉलोअर्स भी थे, वह इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील अपलोड किया करती थी। जिसपर लोग अश्लील कमेंट भी करते थे। सिद्धार्थ को माया का रील अपलोड करना पसंद नहीं था। वह उसपर आने वाले कमेंट्स से भी परेशान था। लेकिन सिद्धार्थ के मना करने के बावजूद माया ने उसकी बात नहीं मानी।

सिद्धार्थ ने लाइव जाकर कही ये बात

सिद्धार्थ और माया के बीच कुछ दिन पहले भी विवाद हुआ था। जिसे लेकर माया ने पुलिस में शिकायत की थी और कहा था कि सिद्धार्थ को शराब पीने की लत लग गई है, जिसके चलते भी दोनों में विवाद बढ़ गया है। इस विवाद के बाद वह अपने मायके आ गई थी। सिद्धार्थ ने 5 अप्रैल को सुसाइड की थी। जिससे एक-दो दिन पहले वह सोशल मीडिया पर लाइव गया था। जहां उसने कहा था कि उसकी पत्नी का रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालना गलत है। सिद्धार्थ ने आगे कहा था कि तू मुझे देख रही है तो सुन, मेरे लिए पहले मेरा परिवार है। तू मुझसे तलाक ले ले। मेरी मौत का जिम्मेदार मेरी पत्नी और रत्तीराम आमाला है। इस मामले में परिजनों ने 6 अप्रैल को एफआईआर दर्ज कराई है।

End Of Feed