तलाक-तलाक-तलाक! व्हाट्सएप पर पति ने भेजा मैसेज; महिला ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु

गुजरात के महिसागर में पति के व्हाट्सएप पर तलाक देने पर पीड़ित पत्नी ने न्याय की आस लिए जगह-जगह भटक रही है। अब न्याय न मिलने पर पीड़िता ने राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है।

पीड़ित पत्नी

महीसागर: जिले के संतरामपुर कस्बे में रहने वाली एक मुस्लिम महिला ने न्याय न मिलने पर राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। पीड़ित महिला की शादी 9 साल पहले संतरामपुर निवासी जावेद मुस्ताक कोठारी से हुई थी। शादी के बाद से ही यह महिला अपने पति और उसके परिवार के साथ रह रही थी, लेकिन बच्चे न होने के कारण उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।

महिला का आरोप है कि उसके पास कोई सहारा नहीं है और पिता की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। इसलिए वह पिछले 9 साल से पति और ससुराल के अत्याचार सहती आ रही थी। इस सबके बावजूद एक दिन उसके पति ने उसे व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर तलाक दे दिया। न्याय की उम्मीद में महिला ने लूनावाड़ा महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने आरोपी जावेद मुस्ताक को तुरंत जमानत दे दी।

पीड़िता ने उचित सुनवाई और न्याय मिलने पर राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की अनुमति मांग की है। उसका कहना है कि पुलिस और अन्य न्याय अधिकारी उसकी बात पर गौर नहीं कर रहे हैं। उसके साथ लगातार ज्यादती हो रही है।

End Of Feed