Gonda Triple Talaq: भाई को किडनी देने पर शौहर से मिला तीन तलाक, व्हाट्सऐप पर भेजा मैसेज

गोंडा में एक महिला को उसके पति ने व्हाट्सऐप पर तीन तलाक दे दिया। महिला ने अपने भाई को किडनी दी थी, जिसके बदले में उसके शौहर ने 40 लाख रुपये की मांग की थी, इस बात से मना करने पर उसने तीन तलाक दे दिया।

शौहर ने व्हाट्सऐप पर दिया तीन तलाक (फोटो साभार - istock)

Gonda Triple Talaq: उत्तर प्रदेश के गोंडा से तीन तलाक का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक शौहर ने अपनी बेगम को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया, क्योंकि उसने अपने भाई को किडनी डोनेट की थी। इस बात से नाराज पति ने सऊदी अरब से पत्नी को व्हाट्सऐप के जरिए तीन तलाक दे दिया। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दायर कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
संबंधित खबरें

20 साल पहले हुई दोनों की शादी

संबंधित खबरें
पीड़ित महिला तरन्नुम गोंडा के धानेपुर थाना क्षेत्र के बौरियाही गांव की निवासी है। उसका निकाह बीस साल पहले मोहम्मद रसीद से हुआ था, जो तरन्नुम के पड़ोसी गांव जैतापुर का रहने वाला है। इन दोनों की कोई औलाद नहीं है। रसीद सऊदी अरब में नौकरी करता है और उसने दूसरा निकाह भी कर लिया है। तरन्नुम अपने ससुराल में रह रही थी। बीते दिनों उसने अपने बड़े भाई मोहम्मद शाकिर को किडनी डोनेट की थी। मोहम्मद शाकिर की किडनी खराब होने के चलते उसकी हालत काफी खराब हो गई थी। जिसके बाद तरन्नुम ने अपने भाई की जान बचाने के लिए पांच महीने पहले किडनी दी। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वह डिस्चार्ज होकर वापस ससुराल आ गई थी।
संबंधित खबरें
End Of Feed