Meerut News: चरित्र पर शक ने पति से करवाया जुर्म, पत्नी का गला काटकर हुआ फरार

मेरठ में एक पति ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक रहता था और इसी कारण दोनों में झगड़े भी होते थे। बीती रात को पति ने सोती हुई पत्नी की जान ले ली और वहां से फरार हो गया।

पति ने की पत्नी की हत्या (फोटो साभार - BCCL)

Meerut Crime News: मेरठ के तारापुरी इलाके में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर गला रेतकर हत्या कर दी। लिसाड़ीगेट थाने के प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान तसलीम (50) के रूप में हुई है। उन्होंने मृतक के बेटे वकार अहमद के हवाले से बताया कि घटना के समय परिवार के लोग दूसरे कमरे में सोए हुऐ थे जबकि तसलीम का शव सुबह चारपाई पर खून से लथपथ मिला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

संबंधित खबरें

शक बना हत्या की वजह

पुलिस के मुताबिक, आरोपी इसरार अपनी पत्नी तसलीम के चरित्र पर शक करता था। पुलिस ने कहा कि महिला अपने पति को बताए बगैर घर के बाहर चली जाती थी और उसके लौटने पर दोनो में झगड़ा होता था, घटना वाली रात भी दोनों में इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। सिंह ने बताया कि महिला की 35 साल पहले इसरार से शादी हुई थी। उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed