Hyderabad News: बाइक को टक्कर मारने के बाद भाग रहा था ट्रक ड्राइवर, चलते ट्रक पर कूदा व्यक्ति; 2 किमी बाद धरा गया
Hyderabad News: ओवेसी फ्लाईओवर से नीचे उतरने के दौरान एक ट्रक ड्राइवर की बाइक से टक्कर हो गई। इस घटना के दौरान ट्रक के अगले पहिये में बाइक फंस गई। हादसे से आक्रोशित हुए लोगों देख ड्राइवर वहां से भागने लगा और उसी दौरान एक राहगीर फुटबोर्ड पर कूद गया।
ट्रक के फुटबोर्ड पर लटका एक शख्स
Hyderabad News: चंद्रायणगुट्टा से एलबी नगर जाते हुए एक ट्रक की ओवेसी फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय बाइक से टक्कर हो गई। इस दौरान बाइक सवार गिर गया और बाइक जाकर ट्रक के अगले पहिये में फंस गई। ट्रक ड्राइवर ने मौके पर ट्रक रोक दिया। हादसे से आक्रामक हुई भीड़ ने उसे नीचे उतरने के लिए कहा। गुस्साए लोगों को देख ट्रक ड्राइवर ने नीचे उतरने की बजाय घटनास्थल से भागने का फैसला लिया। इस दौरान भीड़ से एक व्यक्ति ट्रक पर लटक गया। इस पूरी घटना की एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दो किमी तक ट्रक पर लटका रहा व्यक्ति
आक्रोशित लोगों से बचने के लिए ड्राइवर ने ट्रक को हाई स्पीड में भागाने का प्रयास किया। इस दौरान अगले पहिए में बाइक फंसे होने के कारण ट्रक के चलने पर चिंगारियां निकलने लगी और उसी दौरान एक राहगीर ट्रक के फुटबोर्ड पर कूद गया और ट्रक को रोकने के लिए कहने लगा। लेकिन ड्राइवर ने उसकी एक न सुनी। वहीं दो अन्य लोगों ने बाइक पर सवार होकर ट्रक का पीछा किया और घटना की पूरी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। ट्रक ड्राइवर ने खुद को बचाने के लिए भीड़ के बीच से ट्रक को निकाला। तेज गति में ट्रक के चलने पर पहिये में फंसी बाइक निकल गई, लेकिन राहगीर ट्रक के फुटबोर्ड पर लटका रहा।
दो किमी चलने के बाद जब ट्रक ड्राइवर ने ट्रक रोका तो स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं फुटबोर्ड पर लटका व्यक्ति भी वहां से चला गया। पुलिस उसकी पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक डाइवर पृश्वीराज के खिलाफ खतरनाक ड्राइविंग का मामला दर्ज करते हुए उसे रिमांड में लिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited