यूपी में बसने जा रहा नया 'नोएडा', लोगों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

नोएडा के बाद अब यूपी के इसि जिले में नया औद्योगीकरण शहर बसाया जाएगा। इसके तहत 33 राजस्व गांवों की 35 हजार एकड़ जमीन लेने का फैसला लिया गया है।

यूपी में बनेगा नया शहर (सांकेतिक फोटो)

योगी सरकार ने बुंदेलखंड एरिया में औद्योगीकरण को बढ़ाया देने के लिए बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के गठन को मंजूरी दी है। इस बारे में वित्त मंत्री ने सुरेश खन्ना द्वारा ये जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्रि योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की मीटिंग में बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के गठन को इसके लिए मंजूरी दे दी है। इससे क्षेत्र में औद्योगीकरण की दिशा में एक नई शुरुआत की जाएगी। इससे सिर्फ एक क्षेत्र का विकास नहीं होगा, बल्कि ये उत्तर प्रदेश के विकास को भी दर्शाता है।

इस बारे में बात करते हुए सुरेश खन्ना ने बताया कि साल 1976 में नोएडा का गठन किया गया था, जिस दौरान टाउनशिप बसाने की बात कही गई थी, जिसे लेकर अब बुंदेलखंड प्राधिकरण क्षेत्र का विस्तारिकरण और नए औद्योगीकर क्षेत्र योजना के अंतर्गत इसकी शुरुआत की जाएगी।

33 राजस्व गांवों की जमीन ली जाएगी

आगे वित्त मंत्री ने कहा कि 47 साल बाद ये पहला अवसर है, जब इस तरह का कोई औद्योगीक विकास प्राधिकरण के निर्माण की योजना बनाई जा रही है। झांसी में बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण से इसका माध्यम से इसे विकसित किया गया जाएगा। जिसके लिए 33 राजस्व गांवों की 35 हजार एकड़ की जमीन ली जाएगी।

End Of Feed