IIT खड़गपुर में आत्महत्या, फांसी के फंदे से झूल गई होनहार; नहीं सुलझी गुत्थी

आईआईटी खड़गपुर में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव सरोजनी नायडू और इंद्रगांधी हॉल के छात्रों ने छत से लटका हुआ था। लेकिन छात्रा की आत्महत्या के कारण के बारे में आईआईटी अधिकारियों ने अभी तक कुछ नहीं कहा है।

प्रतिकात्मक

Student Commits Suicide: आईआईटी खड़गपुर से एक छात्रा की आत्महत्या का मामला सामने आया है। परिसर में आज सुबह एक छात्रा का लटकता हुआ शव मिला। जिससे आईआईटी परिसर में सनसनी फैल गई। मृतक छात्रा का नाम देविका पल्लई (21) बताया गया है, वह बीटेक चौथे वर्ष की छात्रा है। लेकिन, आईआईटी अधिकारियों ने छात्रा की आत्महत्या के कारण के बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है।

छात्रों ने फंदे से लटका हुआ देखा शव

आज सुबह आईआईटी खड़गपुर के सरोजनी नायडू और इंद्रगांधी हॉल के छात्रों ने एक छात्रा का शव देखा। छात्रा का शव छत से लटका हुआ था, जिसके गले में फंदा लगा हुआ था। आईआईटी अधिकारी ने छात्रा के शव को बरामद कर खड़गपुर उप-जिला अस्पताल भेज दिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (आईपीएस) ने बताया कि छात्रा की पहचान देविका पिल्लई (21) के रूप में हुई है। आईपीएस अधिकारी ने कहा कि छात्रा का शव छात्रावास की इमारत की छत से फंदे पर लटका हुआ मिला। यह आत्महत्या का मामला है या कुछ और, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। हमने जांच शुरू कर दी है।

जैव प्रौद्योगिकी विभाग की थी छात्रा

अधिकारी ने बताया कि ीशव को पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर उप-मंडल अस्पताल भेज दिया गया है। खबर की पुष्टि करते हुए आईआईटी खड़गपुर के एक सूत्र ने बताया कि 'जैव प्रौद्योगिकी विभाग' की चौथे वर्ष की छात्रा देविका पिल्लई का शव सुबह सरोजिनी नायडू छात्रावास परिसर में, छत से लटका हुआ मिला। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह आत्महत्या का मामला है तो सूत्र ने कहा कि हमने पुलिस को सूचित किया और उन्होंने शव को नीचे उतारा। जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट हमारे साथ साझा की जाएगी, तभी हम आपको अधिक जानकारी दे सकते हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि केरल की रहने वाली पिल्लई चौथे वर्ष की छात्रा थी।

End Of Feed