Moradabad में मस्जिद के इमाम की हत्या, घर के पास अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली
मुरादाबाद में अज्ञात बदमाशों ने एक इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी। मौलान अकरम को बदमाशों ने उनके घर के नजदीक ही सीने में गोली मारी। पुलिस को शव के पास ही एक तमंचा बरामद हुआ है।
इमाम की गोली मारकर हत्या
Moradabad Imam Murder: मुरादाबाद में तड़के सुबह एक इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका शव घर के नजदीक एक खंडहर नुमा मकान के पास पड़ा मिला है। जिसके बाद इलाके में हडकंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को शव के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मुरादाबाद में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
मौलाना अकरम के सीने में मारी गोली
यह घटना मुरादाबाद के थाना कटघर इलाके की है। जहां अज्ञात बदमाशों ने मौलाना अकरम के सीने में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। मौलाना अकरम थाना कटघर इलाके के भैंसिया की मस्जिद के इमाम थे। भैंसिया में ही उनके घर के पास बदमाशों ने उन्हें गोली मारी गई है। हत्या की सूचना मिलने पर थाना कटघर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को मौलाना का शव एक खंडहर नुमा मकान के पास बरामद हुआ है, यह मकान मौलाना के घर के नजदीक ही स्थित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited