Rain Alert: IMD का बड़ा अलर्ट, निकाल लें छाता और इनर! वेलेंटाइन वीक पर बारिश के साथ होगी बर्फबारी

Rain Alert: यूपी, दिल्ली समेत दक्षिण से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। IMD ने अगले पांच दिन बारिश के साथ कुछ राज्यों में बर्फबारी की चेतावनी दी है।

कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। पिछले सप्ताह दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कई जिलों में बारिश के बाद मौसम फिलहाल साफ हुआ था। दिन में चटख धूप से तापमान में वद्धि दर्ज की जा रही थी। ऐसे में एक बार फिर मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए बड़ी चेतावनी जारी करते हुए यूपी समेत कई राज्यों में बारिश के दस्तक देने का अनुमान लगाया है। आईएमडी ने 10 फरवरी की रात से 14 तारीख के बीच वेलेंटाइन वीक पर बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी तरह पूर्वी उत्तर भारत में भी 13 से 15 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। बारिश के बाद यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा, जिससे एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का एहसास होगा। इतना ही नहीं अभी गलन आपको परेशान करती रहेगी।

संबंधित खबरें

शीतलहर का प्रकोप

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिन मौसम के लिहाज से भारी रहेंगे। देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है। कई जगह आंशिक तो कहीं झमाझम पानी गिर सकता है। आईएमडी के मुताबिक, बादलों के छाये रहने से बह रहीं तेज हवाओं के थपेड़ों से राहत मिलेगी। IMD ने स्पष्ट किया है कि 10 से 14 फरवरी के बीच उत्तर भारत में बारिश की मौजूदगी होगी। शनिवार से ही राजस्थान और गंगीय बंगाल में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। वहीं, विदर्भ में कई जगह बारिश की प्रबल संभावना है। इसके अलावा 11 व 12 फरवरी को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है।

संबंधित खबरें

इन राज्यों में होगी बर्फबारी

संबंधित खबरें
End Of Feed