Rain Alert: दिल्ली-फरीदाबाद और गुरुग्राम में अगले दो घंटे तक तेज बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट
Rain Alert: दिल्ली सहित एनसीआर के कई क्षेत्रों में मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 2 घंटे तक मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है।
Rain Alert
Rain Alert: दिल्ली समेत फरीदाबाद, गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में अगले दो घंटे तक बारिश होने के संभावना जताई गई है। बता दें कि विभाग ने सेंट्रल दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली में झूमकर मेघ बरसने का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है। लेकिन इस दौरान शहर में बारिश की एक बूंद भी नहीं बरसी है।
शुक्रवार और शनिवार को हुई बारिश के बाद से लगातार बारिश का अलर्ट जारी है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर के लोगों उमस भरी गर्मी से जूझ रहे हैं। मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार को भी बारिश बारिश का अलर्ट जारी किया था। इस बीच नोएडा और गाजियाबाद में दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। सुबह भारी बारिश के अपडेट के बाद मौसम विभाग ने हाल ही में एक नया अपडेट जारी किया। इस अपडेट के अनुसार, मौसम विभाग ने अगले 2 घंटे तक दिल्ली के साथ फरीदाबाद और गुरुग्राम में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बारिश ने दी राहत
थोड़े इंतजार के बाद ही सही दिल्ली-एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में 45 से 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल रही है। इससे तापमान में भी कमी आई है और उमस भरी गर्मी से भी लोगों को राहत मिल रही है।
कूल-कूल होगी दिल्ली-एनसीआर में वीकेंड
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार, इस बार का वीकेंड कूल-कूल बना रहेगा। बुधवार को शुरू हुई बारिश का सिलसिला रविवार के दिन तक बना रहेगा। रविवार तक दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की जाएगी। आईएमडी ने इस दौरान रोजाना बारिश होने की संभावना जताई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 27 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): हरियाणा-राजस्थान की हवा में आया सुधार, जानें दिल्ली में कैसा है प्रदूषण का हाल
नोएडा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट होगा आसान, जिले को मिलेंगी 80 नई सीएनजी बसें
गजब लापरवाही है! ओडिशा के अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी, CCTV में कैद महिला की करतूत
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो अपडेट: एक महीने में तय हो जाएंगे स्टेशन, डिपो के लिए हटेगा बिजलीघर
IIT बंबई का छात्र हुआ डिजिटल अरेस्ट का शिकार, ठग के झांसे में आकर 7 लाख रुपये गंवाए
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited