Rain in Kerala: तिरुवनंतपुरम में भारी बारिश, 14 जिलों में अलर्ट जारी
केरल के तिरुवनंतपुरम में बारिश हो रही है। तेज बारिश के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। आईएमडी ने राज्य के 14 जिलों में से तीन में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
तिरुवनंतपुरम में भारी बारिश
तिरुवनंतपुरम: केरल के कई हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश हुई। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के 14 जिलों में से तीन में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। आईएमडी ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पत्तनमतिट्टा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों के लिए आज के खातिर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।
भारी बारिश की संभावना
दोपहर से शुरू बारिश से शाम तक जारी है। भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन पर मामूली असर पड़ा है। भारी बारिश के चलते लोग घरों में ही रहे. हालांकि, बीच में बारिश थमी भी, लेकिन दोबारा फिर शुरू हो गई। केरल के कई जिलों में इस महीने की शुरुआत से मौसम का रुख बदला हुआ है। तेज बारिश की आशंका के चलते तिरुवनंतपुरम, अलाप्पुझा और कोट्टायम जिलों में राहत शिविर खोले गए थे। आज हुई बारिश के बाद आईएमडी ने राज्य के 14 जिलों में से तीन में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पत्तनमतिट्टा जिले शामिल हैं। इसके अलावा एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों के लिए आज भर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पहाड़ियों और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से बारिश को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बनाए रखने के लिए कहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
UP IAS Transferr: यूपी में कई IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, कानपुर, चित्रकूट मंडल की इन्हें मिली जिम्मेदारी
यूपी में आज कोल्ड डे का अलर्ट, दिल्ली में बारिश के बाद ठंड का प्रकोप जारी
Greater Noida में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चलती लाइन में काट लेते थे बिजली के तार
Noida Film City में पॉवर हाउस में घुसी बस, ड्राइवर घायल
गजब! मक्खियों की तरह गाड़ी पर सवार हुए लोग, भीड़ देखकर भूल जाएंगे गिनती; Video ने सबको किया हैरान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited