Rain in Kerala: तिरुवनंतपुरम में भारी बारिश, 14 जिलों में अलर्ट जारी

केरल के तिरुवनंतपुरम में बारिश हो रही है। तेज बारिश के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। आईएमडी ने राज्य के 14 जिलों में से तीन में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

तिरुवनंतपुरम में भारी बारिश

तिरुवनंतपुरम: केरल के कई हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश हुई। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के 14 जिलों में से तीन में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। आईएमडी ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पत्तनमतिट्टा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों के लिए आज के खातिर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

भारी बारिश की संभावना

दोपहर से शुरू बारिश से शाम तक जारी है। भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन पर मामूली असर पड़ा है। भारी बारिश के चलते लोग घरों में ही रहे. हालांकि, बीच में बारिश थमी भी, लेकिन दोबारा फिर शुरू हो गई। केरल के कई जिलों में इस महीने की शुरुआत से मौसम का रुख बदला हुआ है। तेज बारिश की आशंका के चलते तिरुवनंतपुरम, अलाप्पुझा और कोट्टायम जिलों में राहत शिविर खोले गए थे। आज हुई बारिश के बाद आईएमडी ने राज्य के 14 जिलों में से तीन में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पत्तनमतिट्टा जिले शामिल हैं। इसके अलावा एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों के लिए आज भर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

End Of Feed