तमिलनाडु में मौसम का डबल अटैक, ठंड के बीच कई जिलों में बारिश का अलर्ट; जानें IMD का अपडेट

तमिलनाडु में मौसम का डबल अटैक देखने को मिलेगा। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने तमिलनाडु के कई जिलों में गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना है-

तमिलाडु के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

Tamilnadu Weather: तमिलनाडु के कई जिलों में गुरुवार को आंधी और बिजली गिरने के साथ बारिश की भविष्यवाणी की गई है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के अनुसार, तिरुनेलवेली, तेनकाशी, थूथुकुडी, डिंडीगुल और कन्याकुमारी जिले में बारिश होने की संभावना है। निचले क्षोभमंडल स्तर पर हल्की से मध्यम उत्तर-पूर्वी और पूर्वी हवाएं चलती रहेंगी। 1 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ पूर्वोत्तर मानसून तमिलनाडु में जोरदार बना हुआ है। इसके कारण पूरे राज्य के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में भी व्यापक बारिश हुई है।

अलग-अलग हिस्सों में बारिश

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीकेंड और सोमवार तक, तिरुनेलवेली और तेनकाशी जिले के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हुई। मंजोलाई पहाड़ियों में ऊथु में 15.1 सेमी और नालुमुक्कू में 13.7 सेमी बारिश दर्ज की गई। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, कक्काची में (12 सेमी), मंजोलाई में (10.6 सेमी), करुप्पानाथी में (3.6 सेमी), अयिकुडी में (3.1 सेमी), और सर्वलार (1.8 सेमी) सहित अन्य क्षेत्रों में भी बारिश हुई।

End Of Feed