Rain Alert on valentine: वेलेंटाइन पर लवर्स को लगेगा झटका, प्यार की फुहार पर होगी बारिश की बौछार! 14 FEB को बरसेंगे बादल

Rain Alert on valentine : यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश वेलेंटाइन का मजा खराब करने वाली है। IMD ने अगले चार दिन बारिश के साथ कुछ राज्यों में बर्फबारी होने का अलर्ट जारी किया है।

वेलेंटाइन डे पर होगी बारिश

Rain Alert on valentine: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में मौसम के तेवर बदलने वाले हैं। पिछले सप्ताह दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में बारिश के बाद मौसम साफ हुआ था, लेकिन एक बार फिर मौसम विभाग ने 14 फरवरी तक बड़ी चेतावनी जारी करते हुए यूपी समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने 11 फरवरी की रात से 14 तारीख के बीच वेलेंटाइन डे पर बारिश होने की बात कही है। ऐसे में 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे का इंतजार कर रहे जोड़ों के लिए खुले में घूमना मुश्किल हो जाएगा। इसके लिए साथ में छाता लेकर चलना होगा। इसी तरह पूर्वी उत्तर भारत में भी 13 से 15 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

जानें कहां हो सकती है बारिश

बारिश के बाद यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे एक बार फिर कड़ाके की सर्दी लोगों को परेशान करेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है। कहीं आंशिक तो कहीं झमाझम पानी गिर सकता है। आईएमडी के मुताबिक, बादलों के छाये रहने से बह रहीं तेज हवाओं के थपेड़ों से राहत मिलेगी। IMD ने स्पष्ट किया है कि 11 से 14 फरवरी के बीच उत्तर भारत में बारिश की मौजूदगी होगी। शनिवार से ही राजस्थान और गंगीय बंगाल में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। वहीं, विदर्भ में कई जगह बारिश की प्रबल संभावना है। इसके अलावा 11 और 12 फरवरी को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में भी बरसेंगे मेघ

स्काईमेट के हवाले से अगले 24 घंटे में पूर्वात्तर के राज्यों सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, अगले चार दिन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, विदर्भ और महाराष्ट्र में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादल बरस सकते हैं। वहीं, दक्षिण के राज्यों में भी मेघ बरसेंगे। कुल मिलाकर तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में भी 11 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

End Of Feed