...तो मेरी अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना, आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल ने ये अंतिम इच्छा क्यों जताई

बेंगलुरू में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद हर कोई हैरान है। उनका लिखा 24 पेज का सुसाइड नोट और मौत को गले लगाने से पहले बनाया गया 80 मिनट का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सुभाष ने आत्महत्या करने का कारण बताया है। सुभाष ने वीडियो में कहा कि उनकी अस्थियों को गटर में बहा देना अगर...

अतुल सुभाष आत्महत्या मामला

बेंगलुरू में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में चार लोगों खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आज यानी बुधवार 11 दिसंबर को दर्ज हुई FIR में अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया का नाम है। अतुल के भाई बिकास कुमार ने इन लोगों के खिलाफ बेंगलुरू के मराठाहल्ली पुलिस थाने में यह FIR दर्ज करवाई है। आत्महत्या से पहले अतुल ने 80 मिनट का एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने पूरी स्थिति के बारे में बताया था। उन्होंने अपने मरने का कारण के साथ ही इसके लिए जिम्मेदार लोगों के नाम भी बताए और अपनी अंतिम इच्छा भी बताई। अतुल ने 24 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा था और उनका शव बेंगलुरु के मंजूनाथ लेआउट में उनके फ्लैट से बरामद हुआ था।

आत्महत्या से पहले वीडियो बनाया

मौत को गले लगाने से पहले अतुल ने जो वीडियो बनाया था, उसमें उन्होंने खुलकर अपनी परेशानियों के बारे में जिक्र किया। इस वीडियो में अतुल ने बताया कि कैसे उसकी पत्नी उसे परेशान और प्रताड़ित करती थी। उन्हें प्रताड़ित करने के लिए ही उसके बच्चे को उससे नहीं मिलने दिया जाता था। अतुल ने अपनी पत्नी से कहा है, 'तुम मेरे बच्चे को वैल्यूज नहीं सिखा सकतीं, उसे मेरे माता-पिता को सौंप देना। मेरे माता-पिता और भाई उसका अच्छे से लालन-पालन करेंगे और वैल्यूज सिखाएंगे।'

बिना कैमरा के मेरी पत्नी या उसके परिवार से न मिलें

मूल रूप से बिहार के रहने वाले अतुल सुभाष ने वीडियो में अपने भाई और पैरेंट्स से यह भी कहा है कि बिना कैमरा के उसकी पत्नी या पत्नी के परिवार वालों से न मिलें। उनसे कभी भी अकेले में न मिलें, वह आप पर भी रेप का आरोप लगा सकते हैं। मिलना जरूरी हो तो कैमरे के साथ और सार्वजनिक जगह पर ही उनसे मिलें।

End Of Feed