Jhabua News: संतान की चाहत में परिवार ने सौंपा महिला को तांत्रिक के हाथ, लोहे की जंजीरों से पीटकर तांत्रिक ने ली जान

Jhabua News: मध्य प्रदेश के झाबुआ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। झाबुआ के एक परिवार ने संतान की चाहत में महिला को तांत्रिक के हवाले कर दिया। तांत्रिक ने महिला को पीट-पीट मार डाला।

झाबुआ में तांत्रिक ने महिला की ली जान

Jhabua News: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में परिवार की संतान पाने की चाहत में महिला को तांत्रिक के हवाले कर दिया। तांत्रिक ने महिला को लोहे की जंजीरों से बांधकर इतना पीटा कि उसकी जान ही चली गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला मेघनगर के नागनवाट गांव का है, यहां की रंजीता की लगभग डेढ़ दशक पहले प्रकाश के साथ शादी हुई थी। उसे संतान नहीं थी, इस स्थिति में ससुराल वाले और मायके वाले दोनों ही संतान की चाहत रखते थे। इसी के चलते वे लोग महिला को राणापुर में तांत्रिक के पास ले गए। तांत्रिक का कहना था कि महिला पर भूत-प्रेत सवार है, लिहाजा इसका उपचार करना होगा। इसके लिए तांत्रिक ने महिला को तीन दिन तक अलग-अलग तरह से प्रताड़ित किया। आखिरकार उसकी तीसरे दिन तबियत बिगड़ गई तब तांत्रिक ने अस्पताल ले जाने की सलाह दी। अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

परिजनों का कहना है कि महिला को तांत्रिक के पास ले गए थे, वहां वह तीन दिन से लगातार बुला रहा था। तांत्रिक का कहना था कि महिला के शरीर में बुरी आत्मा का प्रवेश है, जिसे बाहर निकलना होगा। तीसरे दिन तांत्रिक ने महिला को लोहे की जंजीरों से पीटा, वह बेहोश हो गई और होश में नहीं आई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित के परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे और बिसरा रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई है।

End Of Feed