असम में दो भीषण रोड एक्सीडेंट, 8 लोगों की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल

Assam Accident News: असम में शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर दो भीषण सड़क हादसे हो गए, जिसमें 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। एक हादसा बजाली में हुआ तो दूसरा हादसा धुबरी में हुआ। दोनों हादसों में सड़क किनारे खड़े ट्रक से तेज रफ्तार वाहन की टक्कर हो गई।

असम में रोड एक्सीडेंट

Assam Accident News: असम के बजाली और धुबरी में दो भीषण सड़क हादसे हो गए है। एक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है तो वहीं दूसरे हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है। दोनों हादसों में कुल आठ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा हादसे की जांच की जा रही है।

ट्रक से वाहन की टक्कर में 5 लोगों की मौत

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बजाली जिले में एक तेज रफ्तार वाहन रास्ते में खड़े एक ट्रक से टकरा गया, जिससे वाहन में सवार पांच लोगों की मौत हो गई । इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। बता दें कि ये लोग रास उत्सव देखने के बाद नलबाड़ी में स्थित अपने घर लौट रहे थे। भबानीपुर में उनका वाहन रास्ते में खड़े एक ट्रक से टकरा गया जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान आशीष हबीब खान, मिजानुर रहमान, रॉयल खान, मिजानूर खान और मोइनुल हक तथा घायलों की पहचान आमिर खान और काजी चक्रा अहमद के रूप में की है।

धुबरी में खड़े ट्रक से टकराया वाहन

बजाली की तरह ही धुबरी में भी एक तेज रफ्तार वाहन सड़क पर खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने घायल को धुबरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि यह लोग गौरीपुर से पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में जारी रास मेला देखने जा रहे थे। तभी हादसे हो गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान धनजंय रॉय, बिकास कलिता और राम रॉय के रूप में हुई है। घायल खानींद्र रॉय को धुबरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

End Of Feed